चेन्नई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुरूवार को बताया है कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) के हुनर से आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दबाव भरे हालात से निपटने में ही मदद नहीं मिलेगी. इसके साथ ही उनका तजुर्बा टीम में युवा स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा. 


इस साल मुंबई टीम ने खरीदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 बार की आईपीएल चैम्पियन (IPL Champion) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 की नीलामी (IPL Auction 2021) में 32 साल के पीयूष चावला (Piyush Chawla) को टीम में शामिल कर अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती दी है.


 


यह भी पढ़ें- 'आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड' के लिए नॉमिनेट हुआ भारत का ये धाकड़ गेंदबाज


 


रोहित ने की चावला की तारीफ


मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए टीम को रिकार्ड खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘मैं अंडर-19 के दिनों से ही पीयूष के साथ खेला हूं. और मैं जानता हूं कि वो बहुत ही अटैकिंग बॉलर हैं जो हम अपने स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में चाहते थे.’


'चावला से मिलेगा मुंबई को फायदा'


'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘उन्हें अपनी टीम में शामिल करना अच्छा रहा जो आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. वो आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं. वह फॉर्मेट, प्रतिद्वंद्वियों और खिलाड़ियों को जानते हैं.’


 



 


मुंबई टीम में आकर गदगद हैं चावला


पीयूष चावला ने कहा कि मुंबई इंडियंस द्वारा चुना जाना शानदार था. 32 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं काफी खुश और उत्साहित हूं क्योंकि आप उस टीम का हिस्सा होना चाहते हो जो मौजूदा चैम्पियन है और जिसने आईपीएल में इतना शानदार प्रदर्शन किया है इसलिए यह सचमुच अच्छा है.’


 



 


जहीर खान भी चावला के मुरीद


मुंबई टीम के डॉरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस जहीर खान (Zaheer Khan) ने कहा कि चावला के तजुर्बे से युवा राहुल चाहर को भी मदद मिलेगी. जहीर ने कहा, ‘हम उनके अनुभव को बहुत ऊंचा आंकते हैं. हमारे पास टीम में राहुल चाहर भी हैं, जो यंग टैलेंट हैं. पीयूष चावला के अनुभव से निश्चित रूप से उसे मदद मिलेगी.’