नई दिल्ली: आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहली टीम बन गई है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली ये टीम कुल 9वीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. धोनी के ही वजह से भारत को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं. इसी बीच धोनी की ही कप्तानी से एक और सितारा टीम इंडिया को मिलने जा रहा है, जो लंबे समय तक भारतीय टीम के लिए खेल सकता है. 


भारत को मिला एक और सितारा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएसके के ओपरन ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन इस साल आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है. गायकवाड़ ने अपनी सफलता का श्रेय दिया है. गायकवाड़ ने कहा है कि वह जितना हो सके, उतना कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सीखना चाहते हैं. गायकवाड़ ने आईपीएल क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 70 रन बनाए और वह ऑरेंज कप की दौड़ में दूसरे स्थान पर आ गए हैं.


धोनी ने किया प्ररित


गायकवाड़ ने कहा, 'हर वक्त धोनी ने मुझे प्रेरित करने की कोशिश की है. वह मुझसे कहते थे कि हर मैच से सीखो और आगे बढ़ो. उन्होंने मैच को खत्म करने की कोशिश करने के लिए भी कहा. यह अच्छे खिलाड़ी और आम खिलाड़ियों से अलग बनाता है. मैं बस जितना हो सके उनसे सीखने की कोशिश करता हूं.' पावरप्ले महत्वपूर्ण स्टेज था. हम बस अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं. रॉबिन उथप्पा ने बेहतर तरीके से बल्लेबाजी की जिससे मुझे अंत तक टिकने में मदद मिली. मैंने 2-3 ओवर तक प्लान किया और सोचा कि कौन गेंदबाजी कर सकता है और मैं किसे टारगेट करुं.'


गायकवाड़ ने कहा, 'आपको स्पष्ट होने और प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत है. एक समय में एक ओवर पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि जरूरी रन रेट ज्यादा ऊपर नहीं जाए.'


धोनी ने दिलाई जीत 


सीएसके के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के आउट होते ही एमएस धोनी (MS Dhoni) 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उस वक्त चेन्नई सुपरकिंग्स का स्कोर 149/5 था. कैप्टन कूल ने महज 6 गेंदों में 3 चौके और 1 सिक्स की मदद से 18 रन बना डाले. एक वक्त ऐसा लग रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स ये मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन एमएस धोनी ने नामुमकिन को मुमकिन बना दिया और चेन्नई सुपरकिंग्स को चौका लगाकर यादगार जीत दिला दी.