IPL 2021: Usain Bolt ने RCB की Jersey पहनकर Virat Kohli की टीम को दिया मैसेज, AB de Villiers ने लिए मजे
उसैन बोल्ट (Usain Bolt) जमैका (Jamaica) के निवासी हैं, वो ओलंपिक गेम्स ( Olympic Games) में 8 बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. वेस्टइंडीज (West Indies) से ताल्लुक रखने की वजह से वो क्रिकेट भी के दीवाने हैं. वो अब विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली: ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले इंसान के तौर पर जाना जाता है. वो 100 मीटर दौड़ में वो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके है, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी किसी से नहीं छिपी है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले उन्होंने क्रिकेट फैंस को सरप्राइज दिया है.
आरसीबी की जर्सी में नजर आए बोल्ट
उसैन बोल्ट (Usain Bolt) ने आरसीबी (RCB) की जर्सी (Jersey) पहनकर ट्विटर पर फोटो पोस्ट किया, साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (B de Villiers) को टैग करते हुए लिखा, टचैलेंजर्स, सिर्फ आपलोगों को बताना चाह रहा था कि मैं अभी भी दुनिया का सबसे तेज धावक हूं.
डिविलियर्स ने लिए मजे
एबी डिविलियर्स (B de Villiers) ने बिना वक्त गंवाए उसैन बोल्ट (Usain Bolt) को जवाब दिया. उन्होंने मजाकिया लहजे में लिखा, हम सब जानते हैं कि अगर हमें कुछ एक्ट्रा रन चाहिए तो किसे बुलाया जाएगा. आरसीबी ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, 'लाल रंग आपको सूट कर रहा है, लेजेंड, अब भारत के लिए फ्लाइट पकड़ें, हमलोग इंतजार कर रहे हैं.'
आरसीबी खेलेगी ओपनिंग मैच
आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. इस दिन विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से होगा. ओपनिंग मैच चेन्नई (Chennai) के चेपक (Chepauk) मैदान में खेला जाएगा.