BCCI Announces prize money for pitch curators: IPL 2022 समाप्त हो चुका है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (Guajarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 7 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. अब बीसीसीआई (BCCI) ने IPL 2022 के पिच क्यूरेटर-ग्राउंड्समैन के लिए खाजा खोला है. इसकी घोषणा खुद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने की है. 


पिच क्यूरेटर होंगे सम्मानित 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर और मैदानकर्मियों को एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने ट्वीट में कहा, ‘मुझे उन व्यक्तियों के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित करने की खुशी है जिन्होंने टाटा आईपीएल 2022 के दौरान हमें सर्वश्रेष्ठ मुकाबले दिए. गुमनाम नायक: इस सत्र में आईपीएल के छह स्थलों के क्यूरेटर और मैदानकर्मी.’



मिलेंगे इतने रुपये 


उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ शानदार मुकाबले देखे और मैं कड़ी मेहनत के लिए उनमें से प्रत्येक को धन्यवाद देना चाहता हूं.  सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम के क्यूरेटर और मैदानकर्मियों के लिए 25-25 लाख और ईडन गार्डंस तथा नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए 12 लाख 50 हजार.’बीसीसीआई पहली बार मैदानकर्मियों को मोटी प्रोत्साहन राशि दे रहा है. 


चार जगह हुए IPL के मैच 


आईपीएल 2022 के 70 लीग मुकाबले महाराष्ट्र के चार स्थलों- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे के गाहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (MCA) स्टेडियम में हुए. प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डंस और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए. अहमदाबाद और पुणे के अलावा अन्य स्थलों पर 130 से अधिक मैदानकर्मियों ने काम किया. 


ईडन गार्डंस में 70 मैदानकर्मियों ने किया काम 


सूत्रों के अनुसार डीवाई पाटिल स्टेडियम में लगभग 30 मैदानकर्मियों ने काम किया जबकि वानखेड़े स्टेडियम में मैदानकर्मियों की संख्या 17 रही. क्रिकेट क्लब आफ इंडिया (CCI) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में लगभग 50 मैदानकर्मियों ने काम किया. ईडन गार्डंस के मुख्य क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा कि स्टेडियम में दो प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान उनके साथ 70 मैदानकर्मियों ने काम किया. 



(इनपुट: भाषा)