नई दिल्ली: IPL 2022 बहुत ही धमाकेदार अंदाज में भारत में खेला जा रहा है. क्रिकेट का त्योहार कही जाने वाली इस लीग में दुनियाभर के क्रिकेटर्स अपना कमाल दिखा रहे हैं. आईपीएल एक ऐसी लीग है जहां खेलकर बहुत से क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. जहां दुनियाभर के क्रिकेटर्स इसका लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं कई दिग्गज क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो इसमें खेलने के लिए तड़प रहे हैं. इन्हीं में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो टीम इंडिया का सबसे घातक गेंदबाज माना जाता था लेकिन अब बीच आईपीएल में उसका करियर बर्बाद हो रहा है.


कहां खो गया टीम इंडिया का घातक गेंदबाज?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां एक तरफ आईपीएल खेला जा रहा है वहीं दूसरी ओर एक खिलाड़ी का करियर घर बैठे खराब हो रहा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं. एक समय ये तेज गेंदबाज भारत का बेस्ट बॉलर माना जाता था, लेकिन चंद ही महीनों में ये खिलाड़ी टीम इंडिया से सीधा घर पहुंच गया. लेकिन ये गेंदबाज आईपीएल के बीच में अब चर्चा में आ गया है. दरअसल बुधवार को केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जा रहे मुकाबले में इस दिग्गज गेंदबाज की फैंस को अचानक याद आ गई.


फैंस को बीच आईपीएल में आई याद


फैंस को बीच आईपीएल में ईशांत शर्मा की याद आने लगी है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बुधवार को आरसीबी और केकेआर के मैच के दौरान फैंस ने ईशांत को बड़ी स्क्रीन पर वर्चुअल गेस्ट बॉक्स में बैठा हुआ देखा. जिसमें आईपीएल स्पॉन्सर्स के कुछ गेस्ट दिखाए गए. ये खिलाड़ी पिछले साल तक आईपीएल में खेल रहा था, लेकिन अचानक आए ऐसे बदलाव को देखकर फैंस काफी निराश हो गए और ट्विटर पर ईशांत को लेकर कई ट्वीट्स वायरल होने लगे. 


 



 



 



 


ऑक्शन में नहीं दिया किसी ने भाव


ईशांत शर्मा के लिए ये साल बेहद खराब रहा है. पहले इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया से ड्रॉप किया गया. इसके बाद ईशांत को आईपीएल ऑक्शन में भी किसी टीम ने नहीं खरीदा. इस तेज गेंदबाज ने अपना बेस प्राइज 1.50 करोड़ रखा था. वहीं 2019 में इस गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. ईशांत ने आईपीएल में अबतक 93 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.11 की इकॉनमी से 72 विकेट झटके हैं. वहीं 12 रन पर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.  


अब गेंदबाजी में भी नहीं दिखती धार


ईशांत शर्मा की बात करें तो उनकी गेंदबाजी में अब वो पहली वाली धार नहीं नजर आती है. तेज गेंदबाजों के लिए उम्र भी एक बड़ा फैक्टर रहती है क्योंकि उनका कंधा एक समय तक ही लय में चलता है. वहीं सिराज और बुमराह जैसे बॉलर अभी काफी युवा हैं. उनका करियर काफी लंबा है और वो अभी टीम में काफी समय बिता सकते हैं. ईशांत की जगह बहुत से गेंदबाज ले सकते हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार जैसे स्विंग किंग कहे जाने वाले गेंदबाज भी टीम से बाहर हैं.