नई दिल्ली: IPL 2022 में सीएसके (CSK) टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. सीएसके को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सीएसके का कोई भी बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार खेल नहीं दिखा पाया. चेन्नई सुपर किंग्स की हार में तीन बड़े कारण रहे हैं. 


टीम के पास है कम अनुभवी कप्तान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL 2022 की शुरुआत से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी. उनके बाद रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था. जडेजा के पास इससे पहले कप्तानी का कोई भी अनुभव नहीं था. जडेजा के ऊपर कप्तानी का दबाव बहुत ही ज्यादा है, जिसकी वजह से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. जडेजा टीम के लिए उपयोगी रन नहीं बना पा रहे हैं और वह गेंद से भी कमाल दिखाने में विफल रहे हैं. 


इस खिलाड़ी की खल रही कमी 


सीएसके टीम ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. इसमें सबसे अहम योगदान उनकी ओपनिंग जोड़ी का था, लेकिन इस बार सीएसके पास स्थाई ओपनिंग जोड़ी नहीं है, जो उन्हें मैच जिता सके. KKR के खिलाफ पहले मैच में सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग करने उतरे थे और वह टीम को मजबूत शुरुआत नहीं दिला पाए. इसके बाद दूसरे मैच में लखनऊ टीम के खिलाफ ऋतुराज और रॉबिन उथप्पा ओपनिंग करने उतरे थे. सीएसके की हार में उनकी ओपनिंग जोड़ी का ना चल पाना बड़ा कारण है. सीएसके को अपने स्टार ओपनर फॉफ डुप्लेसिस की कमी खल रही है, जो अब आरसीबी टीम के कप्तान हैं. 


स्टार खिलाड़ी हैं बाहर 


सीएसके टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. इनमें 14 करोड़ रुपये में खरीदे गए दीपक चाहर, क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के टीम में ना होने से उनकी गेंदबाजी बहुत ही कमजोर नजर आ रही है. सीएसके के गेंदबाज विरोधी टीमों के खिलाफ जमकर रन लुटा रहे हैं. वह विकेट लेने में भी कामयाब नहीं हो रहे हैं. 


चार बार जीती आईपीएल ट्रॉफी 


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके टीम ने चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन आईपीएल 2022 में टीम अपनी लय में नजर नहीं आ रही है. आईपीएल 2022 में सीएसके को केकेआर के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार मिली थी. लखनऊ के खिलाफ भी सीएसके को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने रवींद्र जडेजा की टीम को 54 रनों से शिकस्त दी.