इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या शानदार लय में चल रहे हैं. वह बल्ले के साथ कप्तानी में भी हिट रहे हैं. उनके नेतृत्व में गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है. वह 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. बड़ी बात ये है कि वह गेंदबाजी भी कर रहे हैं. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें मिला भी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनका चयन हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है. चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइड स्पोर्ट को बताया कि हार्दिक प्रभावशाली रहे हैं. इससे ज्यादा संतोष की बात यह है कि वह एक कप्तान के तौर पर काफी जिम्मेदार खिलाड़ी बन गए हैं. वह निश्चित रूप से आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए चीजों की योजना में हैं. 


गुजरात टाइटंस के कप्तान ने अपने पदार्पण पर आईपीएल 2022 फाइनल में फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया. वह रनों के बीच हैं और नियमित रूप से 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों के साथ इंग्लैंड में 5वें टेस्ट के लिए टीम में शामिल होने के लिए, टीम इंडिया को आयरलैंड सीरीज  के लिए एक कप्तान की जरूरत है. जबकि शिखर धवन पहले सेलेक्टर्स की योजनाओं में थे, लेकिन अब वे कप्तानी के लिए एक नए चेहरे का टेस्ट करना चाहते हैं और हार्दिक इसमें पूरी तरह फिट बैठते हैं.


आयरलैंड सीरीज में क्यों हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है कप्तान?


- रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत आयरलैंड के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ये तीनों दिग्गज इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बिजी होंगे.


- शिखर धवन सेलेक्टर्स की योजनाओं में नहीं हैं तो ऐसे में टीम की कप्तानी के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी. 


- सेलेक्टर्स तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर माथापच्ची कर रहे हैं. 


- हार्दिक पांड्या आईपीएल-2022 में गुजरात की कप्तानी करते हुए हिट रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम फाइनल तक पहुंची है. 


- हार्दिक ने 14 मैचों में 45.30 के औसत से 453 रन बनाए हैं. 


- आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे.