Video: पोलार्ड ने अपने इस एक्शन से अंपायर के उड़ा दिए होश, रोहित भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी
IPL 2022, Kieron Pollard: मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से कुछ ऐसा हो गया, जिसने मैदानी अंपायर के होश उड़ा दिए. इस घटना के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
IPL 2022, Kieron Pollard: मुंबई इंडियंस (MI) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मुकाबले में भले ही 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के दौरान एक वाकये ने हर किसी को हंसी से लोटपोट कर दिया.
पोलार्ड ने अपने इस एक्शन से अंपायर के उड़ा दिए होश
दरअसल, इस मैच के दौरान बॉलिंग करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) से कुछ ऐसा हो गया, जिसने मैदानी अंपायर के होश उड़ा दिए. इस घटना के बाद मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
हाथों से फिसल गई बॉल
हुआ यूं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के 10वें ओवर में मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) गेंदबाजी के लिए आए. इस दौरान 10वें ओवर की पांचवीं गेंद करते हुए कीरोन पोलार्ड के हाथों से बॉल फिसल गई और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े अंपायर के पेट पर जा लगी.
पोलार्ड ने अंपायर से माफी मांगी
इस घटना के बाद कीरोन पोलार्ड ने अंपायर से माफी मांगी. वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सोशल मीडिया पर इस मजेदार घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 166 रनों का टारगेट दिया. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 113 रनों पर ढेर हो गई.