IPL 2022: मैच हारने के बाद भी इन घातक बॉलर्स के फैन हुए कप्तान MS Dhoni, तारीफ में कही ये बड़ी बात
MS Dhoni On Fast Bowlers: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दोनों ने ही प्रेशर में शानदार गेंदबाजी की.
MS Dhoni On Fast Bowlers: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 5 विकेट की हार के साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मुंबई के खिलाफ मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दो प्लेयर्स की जमकर तारीफ की.
इन प्लेयर्स की तारीफ की
मैच के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा, विकेट कैसी भी हो, 130 से कम स्कोर के टारगेट का बचाव बहुत ही मुश्किल होता है. मैंने गेंदबाजों से रिजल्ट की परवाह किए बिना गेंदबाजी करने को कहा. मैच में सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी ने शानदार प्रदर्शन किया. चेन्नई ने ये दो नए तेज गेंदबाज खोजे हैं. हम ऐसे दौर में है जहां तेज गेंदबाजों की कमी है. तेज गेंदबाजों को सीखने में काफी वक्त लगता है. दोनों ही युवा तेज गेंदबाजों को इस तरह के गेम से बहुत ही सीखने को मिलेगा.
आईपीएल से मिल रहे युवाओं को मौके
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आगे बोलते हुए कहा कि आईपीएल से युवाओं को अच्छे मौके मिल रहे हैं. अगले सीजन हमारे पास दो और तेज गेंदबाज होंगे. जब दबाव में खेल रहे होते हैं, तो शुरुआती कुछ गेंदें बहुत ही अहम होती है. तेज गेंदबाज अगर अच्छा करते हैं, तो वह छह महीने के अंदर ही सभी फॉर्मेट में खेल सकते हैं.
सीएसके टीम को मिली हार
मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने मैच में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बनाए. उन्होंने 36 रनों की पारी खेली. चेन्नई ने मुंबई को जीतने के लिए 98 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई टीम ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मुंबई के लिए डेनियल सैम्स ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने तीन विकेट चटकाए. वहीं, तिलक वर्मा ने मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 34 रन बनाए. मुंबई और चेन्नई दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं.