IPL 2022: CSK के लिए आखिरी मुकाबला खेल रहे हैं धोनी? कैप्टन कूल ने खुद किया बड़ा खुलासा
IPL 2022: सभी के मन में ये था कि क्या वो एमएस धोनी को इस साल आखिरी बार खेलते हुए देख रहे हैं. अपने आखिरी मैच में धोनी ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है.
MS Dhoni: IPL 2022 अब धीरे-धीरे खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के सामने है. सीएसके की टीम इस साल प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल सभी के मन में ये था कि क्या वो एमएस धोनी को इस साल आखिरी बार खेलते हुए देख रहे हैं. अपने आखिरी मैच में धोनी ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है.
आगे भी सीएसके के लिए खेलेंगे धोनी?
महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसी मौके पर धोनी ने एक बड़ा खुलासा भी किया कि ये सीएसके के लिए उनका आखिरी मुकाबला नहीं है. धोनी ने कहा, '"निश्चित रूप से. यह एक साधारण कारण है, चेन्नई में अपना आखिरी मुकाबला न खेलना और फैंस को धन्यवाद कहना अनुचित होगा. मुंबई एक ऐसी जगह है, जहां एक टीम और एक व्यक्ति के रूप में मुझे बहुत प्यार और स्नेह मिला है.'
अगले साल करुंगा तगड़ी वापसी
धोनी ने आगे कहा, 'अगले साल एक मौका होगा जहां टीमें यात्रा करेंगी. इसलिए यह उन सभी अलग-अलग जगहों के लिए धन्यवाद होगा जहां हम विभिन्न स्थानों पर खेलेंगे. चाहे वह मेरा आखिरी साल हो या नहीं, यह एक बड़ा सवाल नहीं है क्योंकि आप जानते हैं कि हम वास्तव में दो साल बाद कुछ भविष्यवाणी नहीं कर सकते. लेकिन निश्चित रूप से मैं अगले साल मजबूत वापसी के लिए कड़ी मेहनत करुंगा.'
गावस्कर ने कर दी भविष्वाणी
आईपीएल 2022 में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पहले ही उम्मीद थी कि धोनी 2023 सीजन में चेन्नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो पर हंसते हुए कहा, 'इस सीजन में उन्होंने जिस तरह से खेला है, उसे देखें तो वह अभी भी खेल को लेकर उत्साही हैं. जब आप अपने भविष्य के बारे में सुनिश्चित नहीं होते हैं तो आप मैदान पर अच्छा नहीं कर पाते. लेकिन हमने उसे एक छोर से ओवरों के बीच दौड़ते देखा है. दूसरे के लिए उत्सुकता से वह अभी भी फिट है और बल्लेबाजी करते समय सिंगल-डबल भी ले रहे हैं.'