IPL 2022 में इन दिग्गजों के प्रदर्शन ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, 54 मैचों में बना सके सिर्फ 1 हजार रन
आईपीएल का ये सीजन टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा तो कई ऐसे रहे जो अपना जलवा बिखेरने में फेल रहे. टीम इंडिया के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं जो इस सीजन में फ्लॉप रहे.
IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन खत्म हो गया है. रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दे दी.हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया.
टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे ये दिग्गज
आईपीएल का ये सीजन टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा तो कई ऐसे रहे जो अपना जलवा बिखेरने में फेल रहे. टीम इंडिया के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताते हैं जो इस सीजन में फ्लॉप रहे. इन खिलाड़ियों में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गज शामिल हैं.
पहले बात करते हैं विराट कोहली की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक के सूखे का सामना कर रहे विराट कोहली के लिए ये सीजन खराब रहा. वह 16 मैचों में सिर्फ 2 अर्धशतक लगा पाए. कोहली सीजन के 16 मैचों में 22.73 के औसत से सिर्फ 341 रन बना सके. विराट IPL-15 के दोनों नॉक-आउट मुकाबलों में भी सस्ते में निपट गए.विराट कोहली 3 मुकाबलों में तो गोल्डन डक का शिकार हो गए.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए ये आईपीएल बल्ले के साथ कप्तानी में भी खराब रहा. उनकी टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई. पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इस बार आखिरी स्थान पर रही.
रोहित ने 14 मैचों में सिर्फ 268 रन बनाए. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. रोहित का बेस्ट स्कोर 48 रहा.
रवींद्र जडेजा को IPL-15 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन गिर गया. सीजन के बीच में ही जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी.कप्तानी के बाद जडेजा को चोट के कारण टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा.
रवींद्र जडेजा ने इस सीजन में 10 मुकाबले खेले. उनके बल्ले से सिर्फ 116 रन निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा.बल्ले के अलावा गेंदबाजी में भी जडेजा फ्लॉप रहे और सिर्फ 5 विकेट ले पाए.
ऋषभ पंत: 14 मैचों में 340 रन ही बना सके
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत IPL-15 में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए. वह 14 मैचों में करीब 31 के औसत से 340 रन ही बना सके. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला. पंत की टीम इस बार प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर पंत सीजन में 16 छक्के ही लगा पाए.