IPL, DC vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शुक्रवार को IPL 2022 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर मिली जीत के बाद ‘नो-बॉल’ को लेकर हुए विवाद पर अपना रिएक्शन दिया है. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि यह फुल टॉस गेंद थी, जिसे अंपायर ने सामान्य गेंद करार दिया और वह अपने फैसले पर अडिग रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी ओवर में ‘नो-बॉल’ को लेकर मचा बवाल 


दिल्ली कैपिटल्स को अंतिम ओवर में 36 रन चाहिए थे. रोवमैन पॉवेल (28 रन, 15 गेंद, पांच छक्के) ने ओबेद मैक्कॉय की पहली तीन गेंदों पर छक्के जड़ दिए, लेकिन तीसरी गेंद को ‘नो-बॉल’ करार नहीं दिए जाने पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने खिलाड़ियों को मैदान से बाहर बुलाने लगे. कोच प्रवीण आमरे इशारे से ‘नो-बॉल’ चेक करने को कह रहे थे, इससे कुछ देर तक मैच रुक गया.


संजू सैमसन बोले- गेंद फुल टॉस थी


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मैच के बाद इस पूरे विवाद पर बात करते हुए कहा, 'यह छक्का था, यह फुल टॉस गेंद थी. अंपायर ने इसे सामान्य गेंद करार किया था, लेकिन बल्लेबाज इसे ‘नो-बॉल’ करने की मांग कर रहे थे, लेकिन अंपायर ने अपना फैसला स्पष्ट कर दिया था और वह इस पर अडिग रहे.’


ऋषभ पंत ने अंपायरों पर निकाला गुस्सा


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को ‘नो बॉल’ करार नहीं दिए जाने से काफी नाराज थे. ऋषभ पंत ने कहा, ‘पॉवेल ने हमें अंत तक मैच में बनाए रखा. मुझे लगा कि ये ‘नो बॉल’ हमारे लिए महत्वपूर्ण हो सकती थी. मुझे लगता है कि हम उस नो बॉल को चेक कर सकते थे, लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं था. हां, मैं निराश हूं, लेकिन इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता. मैदान में सभी ने देखा कि यह करीबी नहीं बल्कि नो बॉल थी. मुझे लगता है कि अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था.'