IPL 2022: इस फ्लॉप खिलाड़ी को Ravindra Jadeja ने किया सपोर्ट, दूसरे प्लेयर्स की मेहनत पर फेरा था पानी
IPL 2022 में सीएसके टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. इन मैचों में सीएसके के लिए एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. अब कप्तान रवींद्र जडेजा ने इस खिलाड़ी को सपोर्ट किया है.
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन IPL 2022 में सीएसके टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. सीएसके टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अब रवींद्र जडेजा ने सीएसके के लिए खराब प्रदर्शन करने वाले एक प्लेयर का समर्थन किया है.
जडेजा ने इस खिलाड़ी का किया सपोर्ट
सीएसके टीम रवींद्र जडेजा की कप्तानी में लगातार तीन मैच हार चुकी है. इसके बाद सीएसके के प्लेयर्स की सभी लोग आलोचना कर रहे हैं, लेकिन अब कप्तान जडेजा ने एक प्लेयर का समर्थन किया है. जडेजा ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में बहुत सारे विकेट गंवा दिए थे. हमे गेंद से इतनी अच्छी गति नहीं मिली, जो हम चाहते थे. हमें मजबूती के साथ वापसी करनी होगी और हमें ऋतुराज गायकवाड़ का समर्थन करने की जरूरत है. हम जानते हैं कि वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.'
खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज
ऋतुराज गायकवाड़ बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनका बल्ला आईपीएल 2022 में खामोश है. वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. वह सीएसके के लिए तीनों मैचों में हार का कारण बने हैं. वह किसी मैच में टीम को शानदार शुरुआत नहीं दिला पाए हैं. कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ 0 रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ लखनऊ के खिलाफ 1 रन और पंजाब के खिलाफ भी 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
पिछले सीजन बनाया था सीएसके को चैंपियन
पिछले सीजन सीएसके टीम ने केकेआर को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस खिताब को दिलाने में ऋतुराज गायकवाड़ ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पाने के लिए सीएसके टीम के साथी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को सिर्फ दो रन से पीछे कर दिया था. अब ऋतुराज गायकवाड़ का रवींद्र जडेजा ने समर्थन किया है. शिवम दुबे के बारे में बात करते हुए जडेजा ने कहा, 'दुबे ने सभी मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की. हम अगले मैच में मजबूत होकर वापसी करेंगे और कड़ी मेहनत करेंगे.' नौ अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.