IPL 2022: मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच IPL 2022 के 56वें मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के 2 दिग्गजों की पत्नियां एक साथ स्टेडियम में मैच देखती हुई नजर आईं. बता दें कि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका और कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका को एक साथ स्पॉट किया गया.


मैच के दौरान एक साथ दिखीं रोहित-रहाणे की पत्नियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और अजिंक्य रहाणे की पत्नी राधिका के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों को मुंबई इंडियंस (MI) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच के दौरान अपने-अपने पतियों को सपोर्ट करते हुए देखा गया. रितिका के साथ उनकी बेटी समायरा और राधिका के साथ उनकी बेटी आर्या भी मौजूद थी. इस मैच में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का पूरा परिवार मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आया.


नजर आई रितिका-राधिका की जबरदस्त बॉन्डिंग


कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक तरफ रितिका और राधिका के साथ उनके बच्चे हैं और दूसरी तरफ रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फैमिली फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 



जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट


मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को मुंबई इंडियंस (MI) के गेंदबाजों ने 165 रनों पर रोक दिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) की गेंदबाजी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स 165 रन ही बना पाई. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए और केकेआर को जीत के लिए 166 रन का लक्ष्य दिया. केकेआर की ओर से वेंकेटेश अय्यर (43) और नितीश राणा (43) ने धुंआधार पारी खेली.