कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया उनका ही ये फेवरेट खिलाड़ी, एक झटके में कर दिया मायूस
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बड़ी पारी खेलने के मूड में थे, लेकिन एक शख्स ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए उनका ही एक फेवरेट खिलाड़ी सबसे बड़ा दुश्मन बन गया. मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बड़ी पारी खेलने के मूड में थे, लेकिन एक शख्स ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन बन गया उनका ही ये फेवरेट खिलाड़ी
कोहली के फैंस को काफी उम्मीद थी कि इस मैच में उनके बल्ले से विराट पारी देखने को मिलेगी, लेकिन 170 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ये स्टार बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गया. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी के नौवें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने अपने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर विराट कोहली को रन आउट कर दिया. विराट कोहली को संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की फुर्ती के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा.
कभी था विराट कोहली का सबसे बड़ा हथियार
युजवेंद्र चहल को इस साल राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले वह विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे बड़े हथियार थे. युजवेंद्र चहल विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ियों में शुमार थे. युजवेंद्र चहल ने अपनी घातक बॉलिंग से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई मैच भी जिताए थे, लेकिन इस साल उन्हें RCB ने रिटेन नहीं किया था. रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन किया था, लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया और इस फैसले ने सभी को चौंकाया था. नीलामी में भी बैंगलोर ने चहल को खरीदने के लिए कोई बोली नहीं लगाई. राजस्थान रॉयल्स ने लेग स्पिनर को 6.5 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.
बैंगलोर ने राजस्थान को हराया
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 19.1 ओवर में ही टारगेट चेज कर लिया. एक समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 87/5 था, लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक (23 गेंदों पर नाबाद 44 रन) और शाहबाज अहमद (26 गेंदों पर 45 रन) ने मिलकर 67 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप कर RCB को हारी हुई बाजी जिता दी. दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के बीच 67 रनों की तूफानी पार्टनरशिप की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया.