IPL 2023 में मौकों के लिए क्यों तरस गए उमरान मलिक? कोच ब्रायन लारा ने किया बड़ा खुलासा
Umran Malik: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2023 में अभी तक कुल 7 मैच ही खेले हैं. इस सीजन में उन्हें कम मौके क्यों मिले हैं इस पर सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने बड़ा बयान दिया है.
Brian Lara on Umran Malik: टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2023 में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. उमरान मलिक (Umran Malik) आईपीएल 2023 में प्लेइंग 11 का हिस्सा बनने के लिए भी जूझ रहे है. आईपीएल के इस सीजन में उमरान मलिक (Umran Malik) को कम मौके मिलने का क्या कारण है? सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच ब्रायन लारा ने इस सवाल के जवाब से पर्दा उठा दिया है.
कोच ब्रायन लारा ने किया बड़ा खुलासा
लारा ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पिछले कुछ मैचों में प्लेइंग में शामिल नहीं करने के फैसले का बचाव किया है.उमरान मलिक (Umran Malik) वर्तमान सीजन में 12 में से सात मैचों में खेले जिसमें उन्होंने केवल पांच विकेट लिए. वहीं, उन्होंने पिछले सीजन में 22 विकेट हासिल किए थे. कोच ब्रायन लारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको खिलाड़ी की फॉर्म पर गौर करना होता है. हमें उमरान से काफी उम्मीदें थी. उसके साथ काम करने के लिए (सनराइजर्स के गेंदबाजी कोच) डेल स्टेन थे. लेकिन हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं और इसके लिए हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग मैदान पर उतारनी होती है. फॉर्म ऐसी चीज है जिस पर हम टीम का चयन करते समय ध्यान देते हैं. हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं जिनमें से हमें टीम का चयन करना होता है.'
लारा ने उमरान की तुलना कार्तिक त्यागी से की जिन्हें इस सीजन में अभी तक केवल एक मैच खेलने का मौका मिला है. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि आप मुझसे त्यागी के बारे में सवाल पूछें क्योंकि वह भी विशिष्ट प्रतिभा है. लेकिन उसे केवल एक मौका मिला है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि हमने टीम के चयन में कुछ गलती की है.'
इस वजह से आईपीएल 2023 में फ्लॉप रही टीम
ब्रायन लारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के वर्तमान सीजन में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन का कारण एक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना बताया. वहीं, उन्होंने कहा कि राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा की खराब फॉर्म ने स्थिति और बिगाड़ दी. सनराइजर्स के इस सीजन में भी आखिरी स्थान पर रहने की संभावना है. उसके अभी चार जीत से आठ अंक हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. लारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक इकाई के रूप में हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसी कि हमें उम्मीद थी. अगर आप कागजों पर देखो तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन हम अधिकतर अवसरों पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे कि हम टूर्नामेंट के इस चरण में शीर्ष चार में शामिल रहते.'
उन्होंने आगे कहा, 'पिछले साल 400 से अधिक रन बनाने वाले राहुल त्रिपाठी या अभिषेक शर्मा इस साल संघर्ष करते नजर आए. मेरा मानना है कि हमारी टीम एक इकाई के तौर पर अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई.'