IPL 2023 News: गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रिकॉर्ड 10वीं बार IPL के फाइनल में जगह बनाई है. चेन्नई सुपर किंग्स अब अपने पांचवें आईपीएल खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है. 28 मई को आईपीएल फाइनल खेला जाएगा. गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी. दूसरे क्वालीफायर में जो भी टीम विजेता होगी वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रविवार 28 मई को आईपीएल फाइनल खेलेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनल में बेहद खतरनाक है चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है और इस बार वह अपना 10वां IPL फाइनल खेलेगी. चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल फाइनल में रिकॉर्ड बहुत शानदार है. आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने अभी तक खेले गए 9 फाइनल मैचों में 4 बार जीत दर्ज करते हुए 4 ट्रॉफियां जीती हैं और जबकि 5 बार उसे फाइनल में हारकर उपविजेता बनना पड़ा है.


सिर्फ इस एक टीम ने तोड़ी है कमर


आईपीएल के इतिहास में सिर्फ एक टीम ऐसी है जिसने चेन्नई सुपर किंग्स की फाइनल में कमर तोड़ी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने जो पांच आईपीएल फाइनल मैच हारे हैं उनसे से 3 बार उसे मुंबई इंडियंस की टीम ने मात दी है. मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को साल 2013, 2015 और 2019 के आईपीएल फाइनल में मात देते हुए उसका खिताब जीतने का सपना तोड़ा है. मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.


चेन्नई सुपर किंग्स का IPL Final में अभी तक का रिकॉर्ड 


1. साल 2008 - चेन्नई बनाम राजस्थान - फाइनल में राजस्थान ने हराया


2. साल 2010 - चेन्नई बनाम मुंबई - फाइनल में मुंबई को हराकर जीती ट्रॉफी 


3. साल 2011 - चेन्नई बनाम बैंगलोर - फाइनल में बैंगलोर को हराकर जीती ट्रॉफी 


4. साल 2012 - चेन्नई बनाम कोलकाता - फाइनल में कोलकाता ने हराया


5. साल 2013 - चेन्नई बनाम मुंबई - फाइनल में मुंबई ने हराया


6. साल 2015 - चेन्नई बनाम मुंबई - फाइनल में मुंबई ने हराया


7. साल 2018 - चेन्नई बनाम सनराइजर्स - फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीती ट्रॉफी 


8. साल 2019 - चेन्नई बनाम मुंबई - फाइनल में मुंबई ने हराया


9. साल 2021 - चेन्नई बनाम कोलकाता - फाइनल में कोलकाता को हराकर जीती ट्रॉफी