IPL Eliminator, Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants : आईपीएल के 16वें सीजन (IPL-2023) का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG vs MI) के बीच खेला जा रहा है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लखनऊ की कप्तानी धुरंधर ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) संभाल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जो हारा वो बाहर


चेपॉक स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच को जीतने वाली टीम का सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा. जो भी टीम हारेगी, उसका सफर आज ही समाप्त हो जाएगा. बता दें कि गुजरात टाइटंस को मंगलवार को खेले गए क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था. दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने 10वीं बार फाइनल में एंट्री मारी है.


रोहित ने दिखाई चालाकी


मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दरअसल, उन्होंने क्वालिफायर-1 मैच को देखते हुए ऐसा किया हो सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालिफायर-1 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की थी. चेन्नई ने तब 172 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को 157 रन पर समेट दिया था. दिलचस्प है कि हार्दिक पांड्या ने तब टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी और मैच हार गए. उन्होंने बाद में कहा था कि ओस की उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हो पाई. अब रोहित ने इसी को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हो सकता है.


क्या बोले रोहित शर्मा?


रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. चेन्नई का विकेट अलग किस्म का है, इस समय अच्छा लग रहा है, पता नहीं पिच बाद में कितना टूटेगी. लंबी बाउंड्री वाला यह मैदान, स्कोर बनाना बेहतर है. सभी खिलाड़ी इसे लेकर उत्साहित हैं, हमने क्वालीफाई कर लिया है और हम यहां हैं. उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा है और सीखा है कि एक टीम के रूप में हम क्या कर सकते हैं.' प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ और कार्तिकेय की जगह ऋतिक शौकीन को जगह मिली है.


लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान


मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मधवाल.