CSK vs LSG: कप्तान राहुल ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इस घातक गेंदबाज को टीम से कर दिया बाहर
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में एक घातक गेंदबाज को जगह नहीं दी है.
Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं, उन्होंने अपनी टीम की प्लेइंग में एक बड़ा बदलाव किया है. केएल राहुल ने एक घातक गेंदबाज को इस प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है. हालांकि ये खिलाड़ी लखनऊ के शुरुआती मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा था.
कप्तान राहुल ने लिया चौंकाने वाला फैसला
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) इस मैच में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. केएल राहुल (KL Rahul) ने घातक तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी है. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को इससे पहले खेले गए मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. लेकिन वह इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की जगह यश ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
पहले मैच में पूरी तरह रहे फ्लॉप
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कप्तान राहुल ने प्लेइंग 11 में शामिल किया था. जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) इस मैच में अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाजी साबित हुए थे. इस मैच में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 3 ओवर गेंदबाजी करते हु्ए 13.00 की इकॉनमी से 39 रन खर्च किए थे. इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.
लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान और यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, कृष्णप्पा गौतम,कर्ण शर्मा, प्रेरक मांकड.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे