IPL 2023 Cricketers: भारत के 2 क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने संभवत इस साल अपना आखिरी IPL सीजन खेल लिया है. IPL दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 क्रिकेट लीग हैं, जहां मौका मिलना बेहद मुश्किल और किस्मत की बात मानी जाती है. भारत के 2 क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने लगातार मिल रहे सुनहरे मौकों को बुरी तरह बर्बाद करने का काम किया है. IPL 2023 सीजन में इन 2 क्रिकेटर्स ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसके बाद तो इसी सीजन में इस टी20 क्रिकेट लीग से उनकी विदाई निश्चित है.  आइए एक नजर डालते हैं उन 2 खिलाड़ियों पर-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मनीष पांडे


टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके बल्लेबाज मनीष पांडे का प्रदर्शन IPL 2023 में भी काफी निराशाजनक है. वह एक मैच में भी खुद को साबित नहीं कर पाए. IPL 2023 में मनीष पांडे अभी तक अपने 2 मैचों में 0 और 26 रन के स्कोर ही बना पाए हैं. मनीष पांडे ने लगातार मिल रहे सुनहरे मौकों को बुरी तरह बर्बाद किया है. मनीष पांडे ने संभवत इस साल अपना आखिरी IPL सीजन खेल लिया है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे पर इस साल काफी भरोसा दिखाया था और उन्हें अपनी टीम में शामिल भी किया था, लेकिन उन्होंने वह भरोसा तोड़ दिया है. मनीष पांडे ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसके बाद तो इसी सीजन में इस टी20 क्रिकेट लीग से विदाई निश्चित है. ऐसे में मनीष पांडे को अगले साल IPL 2024 की नीलामी में कोई भी टीम भाव तक नहीं देना चाहेगी. 


2. मनदीप सिंह


विस्फोटक बल्लेबाज मनदीप सिंह आईपीएल का अच्छा तजुर्बा रखते हैं, जिसके चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में मनदीप सिंह को अपने साथ जोड़ा और उनको अपनी प्लेइंग 11 का भी हिस्सा बनाया, लेकिन मनदीप सिंह का बल्ला भी इस बार IPL 2023 में पूरी तरह से खामोश है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हें प्लेइंग 11 से भी ड्रॉप करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मनदीप सिंह को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में मौका दिया. मनदीप सिंह के पास उन मुकाबलों में शानदार परफॉर्मेंस कर Playing 11 में अपनी जगह पक्की करने का पूरा मौका था, लेकिन यह खिलाड़ी इस मौके को भुना नहीं पाया और Playing 11 से भी हाथ धो बैठा. मनदीप सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL 2023 में कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 2 रन बनाए हैं. मनदीप सिंह आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक 2 और 0 रन के स्कोर ही बना पाए हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|