IPL 2023: IPL में इतिहास रचने की दहलीज पर महेंद्र सिंह धोनी, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान
CSK vs RR News: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी जब आज यानी बुधवार को चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उतरेंगे तो वह आईपीएल इतिहास में एक विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद खास होगा.
IPL 2023, CSK vs RR: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी IPL में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी जब आज यानी बुधवार को चेपॉक के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उतरेंगे तो वह आईपीएल इतिहास में एक विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ये मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद खास होगा. दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान अपना 200वां आईपीएल मैच खेलेंगे.
IPL में इतिहास रचने की दहलीज पर महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वह इस मौके को जीत के साथ मनाना चाहेंगे. अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उम्मीद है कि बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 200वें मैच में जीत दिलाएंगे.
ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले कप्तान
चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को यहां के चेपॉक मैदान में आईपीएल के पहले सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा. जडेजा ने मैच से पहले कहा, ‘मुझे क्या कहना चाहिए. वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं. मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं.’
यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें
जडेजा ने कहा, ‘उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे. धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे. उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे.’ राजस्थान रॉयल्स को शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें हैं. सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार इंग्लैंड के जोस बटलर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की है. जब हमने उसे पहली बार राजस्थान की टीम में देखा था तब भी उसमें कौशल की कोई कमी नहीं थी. उसका भविष्य शानदार है. वह बेहतर और बेहतर हो रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|