IPL 2023: मुंबई की जीत के बाद कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, इसे बताया टीम का सबसे बड़ा मैच विनर
SRH vs MI 2023: आईपीएल (IPL) 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस (MI vs SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने14 रनों से बाजी मारी.
SRH vs MI IPL 2023: कैमरून ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और दबाव के क्षणों में अर्जुन तेंदुलकर के शानदार 20वें ओवर की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस शानदार जीत के बाद अपनी टीम के खेल पर बड़ा बयान दिया और युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'यहां (हैदराबाद में) मेरी काफी यादें जुड़ी हैं. मैंने यहां तीन साल खेला, ट्रॉफी भी जीती. यहां वापस आना पसंद है. टीम में युवाओं को सेटल करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हमारे पास कुछ खिलाड़ी थे जिन्होंने पहले आईपीएल नहीं खेला था. मैं जो कर रहा हूं उसका लुत्फ उठा रहा हूं (बल्ले से). यह एक अलग भूमिका है. मैं टेम्पो सेट करने की कोशिश कर रहा हूं. पावरप्ले में कुछ रन हासिल कर खुश हूं. मैं समझता हूं कि हममें से किसी एक को बड़ी बल्लेबाजी करनी होगी. हमारे पास लंबी बल्लेबाजी लाइन-अप है. हम चाहते हैं कि ये लोग बाहर आएं और खुलकर बल्लेबाजी करें.'
इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'हमने तिलक को पिछले सीजन में देखा था. हम सब जानते हैं कि वह क्या कर सकता है. मुझे उनका दृष्टिकोण पसंद है. वह गेंदबाज नहीं खेलता, वह गेंद खेलता है. हम उन्हें कई टीमों के लिए खेलते हुए देखेंगे. अर्जुन तीन साल से इस टीम का हिस्सा हैं. वह समझता है कि वह क्या करना चाहता है. वह काफी आत्मविश्वासी भी हैं. वह अपनी योजनाओं में स्पष्ट है. वह नई गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवर में यॉर्कर डालने की कोशिश कर रहा है.
मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत
कैमरन ग्रीन के पहले आईपीएल अर्धशतक और तिलक वर्मा की आक्रामक पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 192 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 17 गेंद में 37 रन बनाए जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं, ग्रीन ने 40 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 18 गेंद में 28 रन और ईशान किशन ने 31 गेंद में 38 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस टारगेट के जवाब में 178 रनों पर ही ऑलआउट हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|