IPL 2023: सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गया पांड्या का ये गुमनाम खिलाड़ी, तोड़ दिया धोनी का सपना!
CSK vs GT, Final: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम का एक गुमनाम खिलाड़ी सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गया है. गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 फाइनल में बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया जो किसी ने सोचा नहीं था. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की तैयारी करके आई थी.
IPL 2023 Final: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम का एक गुमनाम खिलाड़ी सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गया है. गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2023 फाइनल में बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया जो किसी ने सोचा नहीं था. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों की तैयारी करके आई थी, लेकिन IPL 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को एक ऐसे बल्लेबाज ने झटका दे दिया, जिसने क्रिकेट जगत में अभी अपना नाम बनाना ही शुरू किया है.
सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गया पांड्या का ये गुमनाम खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस की तरफ से आईपीएल 2023 फाइनल में 21 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 8 चौके और 6 छक्के लगाए. साई सुदर्शन के तूफान के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह गई. साई सुदर्शन की पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 215 रनों का टारगेट रखा. तमिलनाडु के रहने वाले साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में अपनी धांसू पारी से एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की है. अब चेन्नई सुपर किंग्स और महेंद्र सिंह धोनी को पांचवीं आईपीएल ट्रॉफी जीत का सपना पूरा करने के लिए इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करना होगा.
ट्विटर पर जमकर हो रही तारीफ
साई सुदर्शन की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर इस युवा खिलाड़ी की जमकर तारीफ हो रही है. साई सुदर्शन के 47 गेंदों में 96 रनों की मदद से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य रखा. साई सुदर्शन ने अपनी पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाए. उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया. इससे पहले शुभमन गिल 20 गेंदों में 39 और ऋधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए. गुजरात ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर चार विकेट पर 214 रन बनाए. इस सीजन में गुजरात के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज सुदर्शन ने अपना तीसरा अर्धशतक मथीषा पथिराना को लगातार चौके लगाकर पूरा किया. उन्होंने तीक्ष्णा को दो छक्के लगाए जबकि देशपांडे को तीन चौके और एक छक्का जड़ा. आखिरी ओवर में पथिराना ने सुदर्शन को LBW आउट करके शतक से वंचित कर दिया. हार्दिक पंड्या ने 12 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए.