IPL 2018: प्रीति जिंटा ने बताई वजह, आखिर क्यों अफगान क्रिकेटर जदरान को लिया KXIV में
प्रीति ने नीलामी के बाद कहा, ‘‘उन्हें टीम से जोड़ना कोचिंग और स्काउटिंग सदस्यों का संयुक्त प्रयास था.’’
बेंगलुरु: किंग्स इलेवन पंजाब की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने रविवार (28 जनवरी) को यहां कहा कि अफगानिस्तान के 16 साल के ऑफ स्पिनर मुजीब जदरान की ‘रहस्यमयी गेंदबाजी’ के कारण टीम ने नीलामी में उनके लिए चार करोड़ रुपये की बोली लगायी. प्रीति ने नीलामी के बाद कहा, ‘‘उन्हें टीम से जोड़ना कोचिंग और स्काउटिंग सदस्यों का संयुक्त प्रयास था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनका नाम हमारी सूची में शामिल था. वह शानदार प्रतिभा है जिसकी गेंदबाजी में कुछ रहस्यमयी पहलू है, इसलिए हमने उनके लिए बोली लगायी.’’
रसूल और नजीर को नहीं मिला खरीदार
वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर परवेज रसूल और मध्यम गति के गेंदबाज उमर नजीर आईपीएल नीलामी में नहीं बिक सके, जबकि बल्लेबाज मंजूर डार को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में प्रवेश मिला, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये में खरीदा. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘बधाई और टूर्नामेंट के लिये शुभकामनाएं. तुम्हें खेलते हुए देखने के लिये उत्सुक हूं.’ इस तरह वह कश्मीर से आईपीएल में शामिल किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि नीलामी के दौरा रसूल के लिए एक भी बोली नहीं लगी. कश्मीर के अन्य खिलाड़ी तेज गेंदबाज उमर नजीर को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
उनादकट और टाइ ने नीलामी के दूसरे दिन बटोरे करोड़ों
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन 28 जनवरी यहां 11.50 करोड़ रुपये की मोटी धनराशि में खरीदा, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ पर 7.2 करोड़ रुपए खर्च किए. उनादकट और टाइ को जहां मोटी रकम मिली, वहीं 17 वर्षीय संदीप लैमिचाने आईपीएल नीलामी में बिकने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर बने. उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा. क्रिस गेल के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर रही की दूसरे दिन नीलामी खत्म होने से कुछ समय पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें उनके आधार मूल्य दो करोड़ रूपये में खरीदा. इससे पहले नीलामी में दो बार गेल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगायी थी.
(इनपुट एजेंसी से भी)