नई दिल्ली : आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में 351 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इस बोली में सिर्फ 70 खिलाड़ी ही खरीदे जाने थे. ऐसे में जाहिर है, कई खिलाड़ियों को इस रेस से बाहर रहना था. लेकिन इस नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया. इनमें कोरी एंडरसन, डेल स्टेन जैसे बड़े नाम हैं. इन खिलाड़ियों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. आईपीएल नीलामी में 60 खिलाड़ी बिके. इसमें 40 भारतीय और 20 विदेशी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली बाेली में तो युवराज सिंह और मार्टिन गप्टिल भी नहीं बिके थे. लेकिन दूसरी बोली में मार्टिन गप्टिल और युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस पर खरीद लिया गया.  युवा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा चौंकाया रजनीश गुरबानी ने. उन्हें लगातार दूसरे साल किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. गुरबानी घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं. पिछले रणजी सीजन में वह विदर्भ की जीत में सबसे बड़े हीरो थे. लेकिन इस बार भी वह बिना बिके रह गए.


ये बड़े सितारे नहीं बिके...
डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, कुसाल परेरा, मुश्फिकुर रहीम, ल्यूक रोंची, जेसन होल्डर, परवेज रसूल, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, जेम्स नीशम, हाशिम अमला, सौरभ तिवारी, शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, रजनीश गुरबानी, इशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, क्रिस वोक्स, ब्रेंडन मैक्कलम, एलेक्स हेल्स, चेतश्वर पुजारा, मनोज तिवारी, कैस अहमद, सत्यजीत बच्चव, राउली रुसो, मनप्रीत ग्रेवाल और डेनियल क्रिस्टी.


इन युवाओं पर भी नहीं लगाया किसी ने दांव..
अभिमन्यु मिथुन, विनय कुमार, गिलेन फिलिप्स, रिषि धवन, रीजा हैंड्रिक, हजरतउल्ला जजाई, मुरुगन अश्विन, रवि साई किशोर, केसी करिअप्पा, जहीर खान पक्तीन, युवराज चुडास्मा, जे सुचित, नाथू सिंह, तुषार देशपांडे, चामा मिलिंद, अनिकेत चौधरी, अरुण कार्तिक, केएस भारत, अंकुश बैंस, अनुज रावत, बाबा इंद्रजीत, शेल्उन जैकसन, जलज सक्सेना, आयुष बदोनी, अरमान जाफर, अनमोल प्रीत सिंह, अंकित बावने, सचिन बेबी, फवाद अहमद, कैरी पियरे, एडम जम्पा, राहुल शर्मा, बेन मैकडरमोट, नमन ओझा, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रवीण दुबे, मयंक डागर, ललित यादव, तन्मय मिश्रा, स्वप्निल सिंह, सैराज पाटिल, करणवीर कौशल, लॉरी ईवांस, लुईस ग्रेगरी, पेट्रिक ब्राउन, अली खान, हिमांशु राणा, बाबा अपराजित, केदार देवधर, विष्णु विनोद, संदीप वारियर.