नई दिल्ली: साल दर साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की लोकप्रतियता बढ़ती ही जा रही है. 2020 में होने वाले अगले सीजन (IPL 2020) की नीलामी कोलकाता में 19 दिसंबर को होनी है. इस साल होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजी कुल 332 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगीं. इनमें सात विदेशी प्लेयर्स ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़
इन 332 खिलाड़ियों को पंजीकृत कराए गए 997 खिलाड़ियों में चुना गया है जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 143 विदेशी. तीन खिलाड़ी एसोसिएट सदस्यों के हैं. सात विदेशी खिलाड़ियो-पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिशेल मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, डेल स्टेन और एंजेलो मैथ्यूज ने अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये रखी है.


यह भी पढ़ें: क्रिकेट में आज: रोहित ने लगाया था अपना तीसरा दोहरा शतक, दो साल बाद है एक और मौका


उथ्तप्पा ने की बेस प्राइस 1.5 करोड़
इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से रिलीज कर दिए गए रोबिन उथप्पा इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने अपनी बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखी है. इतनी ही बेस प्राइस रखने वाले विदेशी खिलाड़ियों में इयोन मोर्गन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, एडम जाम्पा, शॉन मार्श, डेविड विले, केन रिचर्डसन और काइल एबोट हैं.



इनकी होगी एक करोड़ बेस प्राइस 
पीयूष चावला, युसूफ पठान और जयदेव उनादकट को भी उनकी फ्रेंचाइजियों ने रिलीज कर दिया है. अगामी नीलामी में इन सभी ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है. विदेशी मूल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों में से नौ ऐसे खिलाड़ी हैं जो 1.5 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में आएंगे जबकि 20 ने अपनी बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखी है. 16 खिलाड़ियों ने 75 लाख और 69 खिलाड़ियों ने 50 लाख रुपये बेस प्राइस रखी है.
(इनपुट आईएएनएस)