IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ मैच 23 मई से शुरू हो जाएंगे. इस सीजन प्लेऑफ में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें पहुंची हैं. आगामी 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच में इस सीजन का विजेता मिल जाएगा. मौजूदा सीजन में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बन गए जो आईपीएल इतिहास में आज तक नहीं बने. आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सीजन में पहली बार लगे इतने शतक


आईपीएल के एक सीजन में पहली बार शतकों की भरमार हुई. मौजूदा सीजन में अब तक कुल 11 शतक लग चुके हैं. इसमें शुभमन गिल और विराट कोहली के 2-2 शतक शामिल हैं, जबकि बाकी 7 खिलाड़ियों ने एक-एक शतक जमाया है. इनमें शामिल हैं- हैरी ब्रुक(SRH), वेंकटेश अय्यर(KKR), प्रभसिमरन  सिंह(DC), यशस्वी जायसवाल(RR), हेनरिक क्लासेन(SRH), सूर्यकुमार यादव(MI) और कैमरून ग्रीन(MI). 


मुंबई इंडियंस ने पहली बार किया ऐसा  


अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 201 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस आईपीएल के एक सीजन में लगातार 5 बार 200 से ज्यादा रन बनाने वाली पहली टीम बनी है. इससे पहले आईपीएल 2016 में आरसीबी(रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चार बार ऐसा किया था. 


आईपीएल में जड़ी गई सबसे तेज फिफ्टी


आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक  मौजूदा सीजन में लगा. राजस्थान रॉयल्स के 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मात्र 13 गेंदों में 50 रन ठोक दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था जिन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था. कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने अपनी टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई थी. वह 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाकर लौटे थे.   


जरूर पढ़ें


बार-बार सपना टूटने के बाद अब विराट RCB से तोड़ेंगे नाता? एक ट्वीट से मच गया बड़ा बवाल
टीम इंडिया का ये मैच विनर भी WTC फाइनल से होगा बाहर? चोट पर खुद दिया बड़ा अपडेट