Ishan Kishan Record: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मैच में हराकर क्वालीफायर-2 में एंट्री ले ली है. टीम फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक कदम दूर .है गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई को क्वालीफायर-2 खेला जाएगा जो टीम जीतेगी चेन्नई सुपर किंग्स से खिताबी जंग लड़ेगी. लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के ओपनर ईशान किशन ने एक बड़ी उपलब्धि नाम कर ली. वह सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन ने नाम की ये उपलब्धि


लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए, लेकिन इतने रनों के साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 2000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह टीम के छठे बल्लेबाज बने हैं. इनसे पहले यह कारनामा महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड कर चुके हैं. किशन के 74 मैचों में 2003 रन हो गए हैं.


ऐसा रहा है आईपीएल करियर


ईशान किशन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 90 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2324 रन हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्धशतक भी निकले हैं. वह अब तक 220 चौके और 103 छक्के भी जड़ चुके हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन की बात की जाए तो उन्होंने अब तक खेले 15 मैचों में 454 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी हैं. वह मुंबई के लिए मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सूर्यकुमार के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं.


क्वालीफायर-2 में MI-GT की टक्कर


26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले क्वालीफायर-2 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होनी है. मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने की उम्मीद है. एक तरफ मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर हौंसले बुलंद किए हुए हैं तो वहीं, हार्दिक पांड्या की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही टीमों की निगाहें इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होंगी.


जरूर पढ़ें 


टीम इंडिया को जल्द मिलेगा ये खूंखार गेंदबाज, कप्तान रोहित ने खुद दे दिए ये बड़े संकेत!
मिशन वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को अचानक किया बाहर