IPL 2023: टीम मैनेजमेंट ने इस दिग्गज पर खाया `रहम`, आखिरकार 719 दिन बाद खेला पहला मैच
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल-2023 के मुकाबले में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इस मैच में प्लेइंग-11 में एक ऐसे दिग्गज को मौका मिला जो 719 दिन बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेलने उतरा.
DC vs KKR Playing-11: जिस दिग्गज का जिक्र हो रहा है, वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे पेसर ईशांत शर्मा हैं. ईशांत इससे पहले 2 मई 2021 को अपना आखिरी आईपीएल मैच खेले थे. अब वह दिल्ली की प्लेइंग-11 में चुने गए हैं. डेविड वॉर्नर ने टॉस के वक्त जैसी ही ये जानकारी दी, ईशांत के फैंस खुशी से झूम उठे.
719 दिनों बाद खेला पहला आईपीएल मैच
दिल्ली कैपिटल्स की टीम से पिछले लंबे समय से जुड़े हुए तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को आखिरकार 719 दिन बाद प्लेइंग-11 में मौका मिल गया है. ईशांत ने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2 मई 2021 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. इसके बाद से उन्हें टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग-11 में कोई मौका नहीं दिया था. इस सीजन में भी दिल्ली की टीम ने अब अपने छठे मैच में खेलने का मौका दिया है.
ऐसा रहा है आईपीएल करियर
ईशांत शर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने इस मैच से पहले तक तक 94 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 73 विकेट हैं. उनका बेस्ट बोलिंग स्पेल 12 रन देकर 5 विकेट रहा है. ईशांत का डेब्यू 18 फरवरी 2008 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किया था. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इशांत शर्मा ने इस मैच में 3 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-11): जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, कुलवंत खेजरोलिया, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग-11): डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नार्खिया, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|