Jasprit Bumrah Bowling: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा कारनामा किया है. जसप्रीत बुमराह से पहले भारत का कोई भी तेज गेंदबाज ये उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह की आग उगलती बॉलिंग के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज थरथर कांपता है. 


जसप्रीत बुमराह ने रच दिया इतिहास


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जसप्रीत बुमराह टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से 250 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह से पहले टीम इंडिया का कोई भी तेज गेंदबाज इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाया है. 


भारत के लिए ये कमाल करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने


सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मंगलवार को खेले गए IPL मैच में वॉशिंगटन सुंदर को आउट करते ही जसप्रीत बुमराह ने ये रिकॉर्ड बनाया है. जसप्रीत बुमराह ने 206 टी20 मैचों में 250 विकेट हासिल कर लिए हैं. 


रविचंद्रन अश्विन के नाम ये रिकॉर्ड


टी-20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो ये रिकॉर्ड दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के नाम है. रविचंद्रन अश्विन ने टी-20 क्रिकेट में 274 विकेट हासिल किए हैं.