Team India: टीम इंडिया के लिए जल्द खेलेगा ये युवा खिलाड़ी, जो रूट ने की बड़ी भविष्यवाणी
IPL 2023: आईपीएल के इस सीजन के बीच इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक ऐसे युवा खिलाड़ी का नाम बताया है जो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलेगा.
Indian Premier League Joe Root: इंग्लैंड और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को आईपीएल 2023 में अभी तक ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नहीं मिला है. जो रूट (Joe Root) ने आईपीएल के इस सीजन के बीच एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे युवा खिलाड़ी का नाम बताया है जो जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ नजर आएगा. इस युवा खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है.
टीम इंडिया के लिए जल्द खेलेगा ये युवा खिलाड़ी
जो रूट का मानना है कि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बेहद प्रतिभाशाली है और जल्दी ही भारत के लिए खेलेंगे. आईपीएल के इस सीजन में यशस्वी ने 13 मैचों में 47.91 की औसत से 575 रन बनाए हैं. जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है. रूट ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा, 'जल्दी ही आप उसे भारत के लिए खेलते देखेंगे. उसके बारे में सबसे प्रभावी बात यह है कि वह रनों का भूखा है और उसे अपनी क्षमता पर भरोसा है. वह लगातार सीखता जा रहा है और उसका रवैया भी अच्छा है. वह दूसरे खिलाड़ियों से सीखता है. इस समय उसके खेल में कोई कमजोरी नहीं दिख रही. उसने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों को बखूबी खेला है और उसका आत्मविश्वास तो दिख ही रहा है.'
भारतीय पिचों पर खेलने का मिलेगा फायदा
रूट ने यह भी कहा कि आईपीएल का अनुभव भारत में अक्टूबर नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में काम आएगा. उन्होंने कहा, 'इन हालात में खेलने का अनुभव काफी काम आएगा. अलग अलग पिचों पर खेलकर पता चल रहा है कि यहां कैसे खेलना है और यह अनुभव साल के आखिर में जब हम यहां होंगे तब काफी उपयोगी साबित होगा.'
इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम पर कही ये बात
पहली बार आईपीएल खेल रहे रूट ने कहा कि इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को समझने में अभी दो तीन साल लगेंगे. उन्होंने कहा, 'यह समझने में समय लगेगा कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इसका क्या असर हो रहा है. इससे हरफनमौलाओं की उपयोगिता कम होगा या बढे़गी. लेकिन यह तो तय है कि इसने आईपीएल को और प्रतिस्पर्धी बनाया है.'