Punjab Kings 3 Flop Players In IPL 2022: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का सफर अभी तक खास नहीं रहा है. इस सीजन में टीम ने मुकाबले जीतने से ज्यादा अभी तक गंवाए हैं. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है. इस सीजन से पहले टीम ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन इनमें से 3 खिलाड़ी अभी तक सबसे ज्यादा फ्लॉप रहे हैं. ये खिलाड़ी करोड़ो रुपए में बिके थे और इस सीजन में इन्होंने अपने खेल से सभी को निराश किया है.


जॉनी बेयरस्टो 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने आईपीएल (IPL) में कई विस्फोटक पारी खेली हैं, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अभी तक 6 मैचों में 13.17 की औसत से सिर्फ 79 रन ही बनाए हैं. आईपीएल 2022 में उनका स्ट्राइक रेट भी 112.86 का ही है. जॉनी बेयरस्टो इस सीजन में पंजाब किंग्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. 


ऑडिन स्मिथ


वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ऑडिन स्मिथ (Odean Smith) का नाम आईपीएल की शुरुआत में काफी चर्चा में था, लेकिन इस खिलाड़ी के लिए ये सीजन अभी तक काफी खराब रहा है. आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन ऑडिन स्मिथ को खरीदने को लेकर कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली और 1 करोड़ के बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऑडिन स्मिथ (Odean Smith) ने इस सीजन में अभी तक 6 मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए हैं और 6 विकेट ही हासिल किए हैं. 


शाहरुख खान 


IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को 9 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स (PBKS) ने खरीदा था, लेकिन वे अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने आईपीएल 2022 में अभी तक 7 मैचों में 16.33 की औसत से 98 रन बनाए हैं. इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 100.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. खराब फॉर्म के चलते पंजाब किंग्स ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को टीम की प्लेइंग XI से भी बाहर का रास्ता दिखाया.