अबू धाबी: आईपीएल 2020 का 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मुकाबले में रॉयल्स की के लिए यह जीत इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेहद अहम रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान की ओर से ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने हरफनमौला खेल दिखाते हुए 50 रनों तूफानी पारी के साथ 2 विकेट भी अपने नाम किए. इससे पहले किंग्स इलेवन की ओर से मिले 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17.3 ओवर में 186-3 रनों का स्कोर बनाकर बाजी मार ली. दूसरी ओर पंजाब की तरफ से यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने विस्फोटक अंदाज में 99 रन बनाए.


स्टोक्स बने मैन ऑफ द मैच 


इस मुकाबले में बेन स्टोक्स ने 26 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 2 विकेट भी झटके. इस हरफनमौला खेल के लिए स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया.



रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार


इस मुकाबले में पंजाब को हराने के बाद राजस्थान रॉयल्स के पास अब भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उम्मीद बनी हुई है.



अर्धशतक से चूके सैमसन 


शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमसन 48 रन बनाकर रन आउट हो गए.


उथप्पा हुए आउट


रॉयल्स के रॉबिन उथप्पा 30 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर कैच आउट हुए.


फिफ्टी बनाकर आउट हुए स्टोक्स 


बेन स्टोक्स ने इस मैच में 26 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पंजाब के क्रिस जॉर्डन ने स्टोक्स को चलता किया.


स्टोक्स ने लगाई चौके-छक्कों की झड़ी


जीवनदान मिलने के बाद स्टोक्स ने पंजाब के बॉलर्स पर हल्ला बोलते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी है.


स्टोक्स को मिला जीवनदान


पारी के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद शमी की गेंद पर मैक्सवेल ने बेन स्टोक्स का 12 रनों पर कैच टपका दिया.


रॉयल्स की पारी की हुई शुरुआत


186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद. 


किंग्स इलेवन ने बनाया मजबूत स्कोर


पंजाब की टीम ने टॉस हारकर बेहतरीन खेल दिखाते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का मजबूत स्कोर बनाया.


शतक से चूके गेल


पारी के अंतिम क्षणों में क्रिस गेल 63 बॉल में 99 रनों की धमाकेदार पारी खेल आउट हुए. इस पारी के दौरान गेल ने 6 चौके और 8 छक्के जड़े. 


गेल ने पूरे किए टी20 में 1000 सिक्स 


यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने इस मुकाबले में पारी के 19वें ओवर में 7वां छक्का जड़कर अपने टी20 करियर में 1000 छक्के पूरे किए. 


पूरन की तूफानी पारी खत्म


निकोलस पूरन ने इस मैच में 10 बॉल में तेजतर्रार रन बनाए और बने स्टोक्स की गेंद पर लपके गए.


अर्धशतक से चूके राहुल


किंग्स इलेवन के कप्तान केएल राहुल राजस्थान के खिलाफ अर्धशतक लगाने से चूक और 46 रनों पर बेन स्टोक्स का शिकार बने.


गेल लगाई शानदार फिफ्टी


पंजाब के क्रिस गेल ने इस मैच में 35 बॉल में अपने आईपीएल करियर की 31वीं और इस सीजन की तीसरी फिफ्टी जड़ी है. 


पावरप्ले में पंजाब का पावरफुल गेम ऑन 


पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रिस गेल और केएल राहुल ने पंजाब को पावरप्ले में तेज शुरुआत दिलाते हुए 6 ओवर में 53-1 रनों का स्कोर बना लिया है.


क्रिस गेल का कैच छूटा


किंग्स इलेवन के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को 10 रनों पर राजस्थान के रियान पराग ने वरुण एरोन पर कैच छोड़कर जीवनदान दिया.


आर्चर के बाउंसर पर चलते बने मंदीप


पंजाब के ओपनर मंदीप सिंह इस मैच में पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर के बाउंसर पर कैच आउट हुए.


किंग्स इलेवन की पारी शुरू


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते किंग्स इलेवन पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर मौजूद.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 


किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Eleven Punjab Team): केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सेवल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह. 


राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Team): स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल,वरुण एरोन, कार्तिक त्यागी और जोफ्रा आर्चर.