IPL 2022: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अकेले दम पर मैच जिताने वाले एक खिलाड़ी ने बीच टूर्नामेंट में उसका साथ छोड़ दिया है.  


KKR की टीम को तगड़ा झटका


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस IPL 2022 में आगे नहीं खेल पाएंगे और कूल्हे की चोट से उबरने के लिए अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे. क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अगले महीने श्रीलंका दौरे से पहले फिटनेस हासिल करने के लिए सिडनी लौट रहे हैं.


पूरी तरह फिट होने में लगेगा पंद्रह दिन का समय 


पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. रिपोर्ट में कहा गया है कि कमिंस के पूरी तरह फिट होने में पंद्रह दिन का समय लगने की संभावना है. टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के अलावा कमिंस वनडे और टी20 टीम के भी एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं.


इस सीजन में IPL में केवल पांच मैच खेले


इस बीच केकेआर के टीम प्रबंधन ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि कमिंस आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे. कमिंस ने इस सीजन में आईपीएल में केवल पांच मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने सात विकेट लेने के अलावा 63 रन बनाए. इसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 14 गेंदों पर खेली गई नाबाद 56 रनों की पारी भी शामिल है. केकेआर के 12 मैचों में केवल 10 अंक हैं और वह बाहर होने के कगार पर है. उसका अगला मुकाबला शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.


(PTI Inputs)