PBKS vs KKR: टीम इंडिया का ये हीरो IPL में बना जीरो, अब टीम में वापसी होगी नामुमकिन!
IPL 2022: केकेआर ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में केकेआर के लिए एक खिलाड़ी ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है. जबकि इस प्लेयर ने टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाए थे.
नई दिल्ली: केकेआर के खेलने वाले एक स्टार खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए शानदार खेल दिखाया था, लेकिन अब ये खिलाड़ी आईपीएल में अपने खेल को दोहरा नहीं पा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को दोबारा मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
खामोश है इस खिलाड़ी का बल्ला
आईपीएल 2022 में स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं. वेंकटेश अय्यर रन बनाने में बिल्कुल नाकाम रहे हैं. IPL 2022 में वेंकटेश अय्यर ने तीन मैच खेले हैं और कुल मिलाकर 29 रन बनाए हैं. सीएसके के खिलाफ उन्होंने 16 रन, आरसीबी के खिलाफ 10 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए. तीनों ही मैचों में वह अपनी टीम को शानदार शुरुआत नहीं दिला पाए हैं. वेंकटेश आईपीएल 2022 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.
ये प्लेयर छीन सकता है जगह
वेंकटेश अय्यर की खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स वेंकटेश अय्यर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को मिल सकती है. हार्दिक ने फिटनेस हासिल कर ली है. वहीं, दूसरी तरफ हार्दिक ने गेंदबाजी में भी अपने जौहर दिखाए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल है. हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा के खास प्लेयर्स में भी शामिल हैं.
केकेआर को फाइनल में पहुंचाया था
27 साल के वेंकटेश अय्यर ने पिछले सीजन अपने दम पर केकेआर टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया था. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया था. आईपीएल 2021 में उन्होंने 10 मैच खेलकर ही 370 रन बनाए थे, लेकिन इस बार वेंकटेश अय्यर से उनका बल्ला रूठा हुआ है. वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ऐसे में उनकी टीम इंडिया में अब वापसी नामुमकिन नजर आ रही है.
टीम इंडिया के लिए किया था शानदार प्रदर्शन
वेंकटेश अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर भी खेलने का मौका मिला था. इसके बाद उन्होंने भारत में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल दिखाया. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं थीं. वहीं, वह फील्डिंग करते हुए मैदान पर बहुत ही फुर्ती दिखाते हैं. टीम इंडिया के स्टार वेंकटेश आईपीएल 2022 में बिल्कुल ही फ्लॉप नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शायद ही उनको जगह मिल पाए.