IPL 2023: KKR की हार का जिम्मेदार कौन? कप्तान राणा ने सरेआम इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा!
KKR vs SRH Match: कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम की हार के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) ने बड़ा बयान दिया.
Kolkata Knight Riders VS Sunrisers Hyderabad: आईपीएल (IPL 2023) का 19वें मैच कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक के नाबाद 100 और मार्कराम के 50 रन से चार विकेट पर 228 रन का विराट स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर के खेल के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी. टीम की इस हार के बाद कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) बड़ा बयान दिया और हार की वजह बताई.
कप्तान नितिश राणा ने बताया हार का जिम्मेदार
कप्तान नितिश राणा (Nitish Rana) ने मैच के बाद हार की वजह बताते हुए कहा, 'हमारे प्लान के अनुसार गेंदबाजी नहीं हुई, और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. रिंकू ने जैसी बल्लेबाजी की और मैंने जैसी बल्लेबाजी की, उससे काफी खुश हू. हमारी कोशिश यही थी कि मैच को और भी नजदीक तक लेकर जाएं और फिर कुछ भी हो सकता है. होम एडवांडटेज मिलता है. ईडन गार्डंस का विकेट ऐसा ही खेलता है और 200 रन बनते हैं यहां पर. हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. मुख्य गेंदबाज पर आज ज्यादा रन पड़े लेकिन जब दिन अपना ना हो तो ऐसा होता है.'
एडेन मार्कराम ने की खिलाड़ियों की तारीफ
दूसरी ओर एडेन मार्कराम ने जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों की प्रशंसा की और साथ ही कहा कि हर कोई इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक की प्रतिभा से वाकिफ है जिन्होंने 2023 चरण का पहला शतक जड़ा. मार्कराम ने मैच के बाद कहा, 'गेंदबाजों को सलाम,जिन्होंने शानदार जज्बा दिखाया. उनके बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए यह स्कोर भी सुरक्षित नहीं था. उनके घरेलू मैदान में उन्हें हराना अच्छा रहा. हमने अच्छी शुरुआत की और हमारी बल्लेबाजी में भी गहराई है. ब्रुक की प्रतिभा हम सभी जानते हैं, वह पावरप्ले में अच्छे क्रिकेट शॉट लगाता है. भुवी भरोसेमंद खिलाड़ी है, गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल विकेट था. हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करना है. बतौर टीम सुधार करना अच्छा है. उम्मीद है कि यह लय जारी रहेगी.'
कोलकाता नाइट राइडर्स की दूसरी हार
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं. इन 4 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये दूसरी हार थी, वहीं टीम को दो मुकाबले में जीत मिली है. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने ये मुकाबला जीतकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी इस सीजन में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|