KL Rahul becomes no.1: आईपीएल 2023 में शनिवार(22 अप्रैल) को दिन का पहला मैच बेहद ही रोमांचक रहा इस मैच के आखिरी ओवर में गुजरात ने बाजी पलट दी और जीत दर्ज कर ली. गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो रहे मोहित शर्मा, जिन्होंने आखिरी ओवर डालते हुए 2 विकेट लिए. इसी ओवर में 2 रनआउट भी हुए. मोहित की लगातार चार गेंदों पर 4 विकेट गिरे. हालांकि, इस मैच में हार के बावजूद केएल राहुल ने इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने विराट कोहली को पछाड़ा


लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम भले ही इस मैच को नहीं जीत पाई लेकिन कप्तान केएल राहुल ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड कर लिया जो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर भी नहीं कर पाए हैं. राहुल भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 197 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम की है. इससे पहले ये रिकार्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 212 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे. 


सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले भारतीय 


भारत की तरफ से सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज अब केएल राहुल बन गए हैं. इनके बाद विराट कोहली(212 पारियां) का नाम आता है. तीसरे नंबर पर शिखर धवन(246 पारियां) हैं. इसके बाद सुरेश रैना (251 पारियां) का नाम आता है. टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए 258 पारियां ली थीं.


गुजरात ने जीता मैच 


बेहद रोमांचक रहे इस मैच में मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत दिला दी. लखनऊ की टीम को आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी क्रीज पर मौजूद थे केएल राहुल(66) और आयूष बडोनी(8). गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा की पहली गेंद पर राहुल ने दो रन ले लिए. इसके बाद मोहित की लगातार चार गेंदों पर चार विकेट गिरे और मैच पूरी तरह से गुजरात के कब्जे में आ गया. गुजरात ने 7 रनों से जीत दर्ज कर ली.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|