IPL 2023: छोटे भाई से मिली हार पर बुरी तरह टूट गए क्रुणाल पांड्या, फैंस को भी रुला देगी ये बात!
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 51वें मैच में अपने घरेलू मैदान खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 56 रनों से करारी शिकस्त दे दी. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब दो सगे भाई एक दूसरे के खिलाफ कप्तानी करते दिखे.
Krunal Pandya Statement: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 51वें मैच में हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया. आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ जब दो भाई एक दूसरे के खिलाफ कप्तानी करते नजर आए. हालांकि, मैच हारने के बाद बड़े भाई क्रुणाल पांड्या थोड़े निराश जरूर नजर आए.
हार के बाद भावुक हुए क्रुणाल!
छोटे भाई से मिली हार पर क्रुणाल पांड्या निराश दिखे. मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि हमने पहली पारी में काफी रन दिए. जब टारगेट 227 रनों का हो, तो आपको हर ओवर में कड़ी बल्लेबाजी करनी होती है. बल्लेबाजी के लिए पिच अच्छी थी. अगर हमने गुजरात की टीम को 200-210 पर रोक दिया होता, तो हमारे पास जीतने का मौका जरूर होता. ईश्वर हम पर मेहरबान है. हमारे परिवार को हम दोनों भाइयों पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी मां आज बेहद खुश हैं. मां ने कहा था कि दिन के अंत में दो अंक तो जरूर घर आएंगे ही. मेरे और हार्दिक के बीच काफी प्यार है. मैं हार्दिक से उस कैच के बारे में निश्चित तौर पर बात करूंगा.
हार्दिक खुश नजर आए
मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि मैं लड़कों से इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता. राशिद खान के कैच ने मैच को जिस तरह से बदला, वह अद्भुत था. एक समय मुझे लगा कि खेल बराबरी पर है, लेकिन वह कैच मैच बदलने वाला था. इस कैच ने लखनऊ की अच्छी बल्लेबाजी में एक रुकावट पैदा कर दी. क्रुणाल पांड्या कोई लेकर उन्होंने कहा कि हम दोनों का एक दूसरे को लेकर प्यार काफी मजबूत है. मैं डींग नहीं मारूंगा. यह ज्यादा अच्छा होता कि मुकाबला थोड़ा और कड़ा होता और हम जीत जाते.
टॉप पर पर कायम गुजरात
आईपीएल के 16वें सीजन का 51वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 56 रनों से हराकर सीजन की आठवीं जीत दर्ज की. टॉस हारकर गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में लखनऊ के बल्लेबाज 7 विकेट पर 171 रन ही जोड़ने में कामयाब रहे. इस जीत के साथ ही गुजरात के 16 अंक हो गए हैं और टीम मजबूती से टॉप पर बनी हुई है.
जरूर पढ़ें
शुभमन-साहा की पारियों ने गुजरात को दिलाई जीत, रोमांचक मैच में LSG को 56 रनों से धोया |
नवीन उल हक को विराट कोहली से भिड़ना पड़ा भारी, अब टीम मैनेजमेंट ने लिया ये बड़ा एक्शन! |