RR vs GT 2023 Match: आईपीएल 2023 का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 177 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस मैच में दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज राशिद खान पर भारी पड़ा. इस खिलाड़ी ने राशिद के एक ओवर में 3 छक्के जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा ने भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नंबर-1 टी20 गेंदबाज पर भारी पड़ा ये खिलाड़ी


राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा का मानना है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ विपरीत परिस्थितियों में  कप्तान संजू सैमसन के द्वारा दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान के खिलाफ लगाए गए लगातार तीन छक्कों ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच का रुख मोड़ दिया. सैमसन (32 गेंदों में 60 रन) ने जीत के लिए 178 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13वें ओवर में राशिद की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़कर जरूरी रन गति को कम कर दिया था. 


मैच के बाद जमकर की तारीफ 


राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में संगकारा ने सैमसन से कहा, 'आपने हमें पावर प्ले के दौरान मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालने के साथ राशिद खान ने ओवर जो किया वह मैच का रुख बदलने वाला था. राशिद उनका सबसे अच्छा गेंदबाज है, कुछ लोग कहते हैं कि वह टी20 में दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर है. वह इससे अचंभित हो गया.'


अपनी टीम की जीत पर दिया बड़ा बयान


सैमसन और हेटमायर ने 27 गेंदों पर 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी कराई.  इसके बाद हेटमायर ने ध्रुव जुरेल (10 गेंदों में 18 रन) के साथ 20 गेंदों पर 47 रन जोड़कर राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज संगकारा ने कहा, 'यह दिखाता है कि जब आप मैदान पर होते हैं, तो कुछ भी संभव है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि राशिद खान, शेन वार्न या मुथैया मुरलीधरन का सामना कर रहे हो. हम गेंद को खेलते हैं, गेंद करने वाले खिलाड़ी को नहीं.  फिर से कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पारी को शानदार ढंग से अंजाम दिया.'


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|