IPL 2023 LSG vs MI, Live Updates: लखनऊ ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 5 रनों से हराया

IPL 2023 LSG vs MI, Live Commentary: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच टक्कर हुई. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई को अपने घरेलू मैदान पर 5 रनों से हरा दिया.

IPL 2023 LSG vs MI, Live Score: आईपीएल 2023 में 63वां मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर 5 रनों से करारी शिकस्त दे दी. टॉस रोहित शर्मा ने जीता और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है, जबकि मुंबई चौथे नंबर पर पहुंच गई है. 

नवीनतम अद्यतन

  • विराट या बाबर, ChatGPT ने किसे बताया सबसे बेहतर बल्लेबाज?  
     

  • सेलेक्टर्स का फैसला, महीनों बाद टेस्ट टीम में कराई इस धाकड़ बल्लेबाजी की एंट्री
     

  • IPL जीतने से पहले RCB का 'विराट जश्न', AI का कमाल का कारनामा
     

  • एशिया कप 2023 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया? पाकिस्तान को मिला श्रीलंका-बांग्‍लादेश का साथ

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के लिए कुछ राहत भरी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश और श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के लिए हाईब्रिड मॉडल का समर्थन किया है. जिसमें टीम इंडिया के मैच किसी दूसरे स्‍थान पर कराए जाएं और मेजबानी पाकिस्‍तान के ही पास रहे. अगर ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के साथ खेला जाता है तो टीम इंडिया इस टूर्नामेंट का बहिष्कार भी कर सकती है.

  • IPL 2023 में मौकों के लिए क्यों तरस गए उमरान मलिक? कोच ब्रायन लारा ने किया बड़ा खुलासा

    लारा ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को पिछले कुछ मैचों में प्लेइंग में शामिल नहीं करने के फैसले का बचाव किया है.उमरान मलिक (Umran Malik) वर्तमान सीजन में 12 में से सात मैचों में खेले जिसमें उन्होंने केवल पांच विकेट लिए. वहीं, उन्होंने पिछले सीजन में 22 विकेट हासिल किए थे. कोच ब्रायन लारा ने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको खिलाड़ी की फॉर्म पर गौर करना होता है. हमें उमरान से काफी उम्मीदें थी. उसके साथ काम करने के लिए (सनराइजर्स के गेंदबाजी कोच) डेल स्टेन थे. लेकिन हम हर मैच जीतने के लिए खेलते हैं और इसके लिए हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग मैदान पर उतारनी होती है. फॉर्म ऐसी चीज है जिस पर हम टीम का चयन करते समय ध्यान देते हैं. हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं जिनमें से हमें टीम का चयन करना होता है.'

  • विराट कोहली की बड़ी भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार

    इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शतकीय पारी खेली. विराट कोहली शुभमन गिल की इस पारी से बहुत प्रभावित हुए हैं. बता दें कि गिल की पारी को देखकर विराट कोहली ने इंस्टास्टोरी पर उनकी फोटो शेयर की है और कुछ ऐसा लिखा है जो जमकर वायरल हो रहा है. कोहली ने गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य बताया है. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वहां क्षमता है तो वहां फिर गिल है. आगे बढ़ो और अगली पीढ़ी की अगुआई करो.'

  • टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप 2023 से पहले सामने आई ये बुरी खबर!

    बांग्लादेश (Bangladesh) ने आयलैंड को तीसरे वनडे मैच में 4 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम की. इस सीरीज जीत के साथ ही बांग्लादेश (Bangladesh) वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया से आगे भी निकल गया. वर्ल्ड कप सुपर लीग टेबल (World Cup Super League Final Points Table) में बांग्लादेश की टीम तीसरे नंबर पर है और टीम इंडिया चौथे नंबर पर है.

  • WTC फाइनल से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में डर का माहौल! भारत के खिलाफ हो सकता है ऐसा हाल

    ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का मानना है कि इंग्लैंड में टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होती है. इन परिस्थितियों के लिए तैयारी करने का एकमात्र तरीका कड़ी मेहनत करना और बहुत कम उम्मीद रखना है. ख्वाजा को अभी तक इंग्लैंड की परिस्थितियों में रन बनाने के लिए जूझना पड़ा है. उन्होंने इंग्लैंड में जो छह टेस्ट मैच खेले हैं उनमें केवल 19.66 की औसत से रन बनाए हैं. ख्वाजा हालांकि इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले साल जनवरी में टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद 16 टेस्ट मैचों में 69.91 की औसत से 1608 रन बनाए हैं. लेकिन उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को मैच से पहले ही इंग्लैंड की कंडीशन का डर सता है.

  • इस बार वर्ल्ड कप और एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! PCB के इस कदम से आग की तरह फैल गई सनसनी

    IND vs PAK News: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल एशिया कप 2023 और भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का बहिष्कार करने की धमकी दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर भारत इस साल उनके देश में आकर एशिया कप 2023 नहीं खेलता है तो वह भी अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएंगे.

  • Playoff Scenario: चेन्नई और मुंबई का प्लेऑफ से पत्ता काट सकती हैं ये 2 टीमें, नाम जानकर चौंक जाएंगे क्रिकेट फैंस  

    IPL 2023 Scenarios: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. गुजरात टाइटंस ने सोमवार को खेले गए आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से मात देकर लगातार दूसरी बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

  • टीमें:

    मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव.

    लखनऊ सुपरजायंट्स: कृणाल पंड्या (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , क्विंटोन डिकॉक , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, अवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव.

  • प्रेरक मांकड़ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

    चोटिल केएल राहुल की गैर मौजूदगी में भी बल्लेबाजी मजबूत लग रही है. क्विंटन डि कॉक ने राहुल के विकल्प के तौर पर प्रभावित किया है जबकि काइल मायर्स ने इस सत्र में लखनऊ के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं. निकोलस पूरन और सौराष्ट्र के बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

  • महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं अमित मिश्रा 

    लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लखनऊ के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की. अनुभवी अमित मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. तेज गेंदबाज खासकर आवेश खान महंगे साबित हुए हैं, जिनका इकॉनामी रेट नौ मैचों में दस के करीब रहा.

  • टॉप-4 में जगह बनाने की लड़ाई

    गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने भी लय हासिल की और अब अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. तिलक वर्मा की गैर मौजूदगी में मुंबई को निहाल वढेरा के रूप में अच्छा विकल्प मिला जो मैच दर मैच निखरते जा रहे हैं. गेंदबाजी में अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बने हुए हैं जबकि युवा आकाश बढवाल ने तेज आक्रमण को मजबूत किया है. यह मैच भी कम स्कोर वाला रहने की उम्मीद है जिसमें स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है.

  • आज लखनऊ से होगा मुंबई का सामना

    टूर्नामेंट के आखिरी चरण में फॉर्म में लौटी मुंबई इडियंस का सामना मंगलवार को एक महत्वपूर्ण मैच में जब लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा तो उसका इरादा इस लय को बरकरार रखकर प्लेऑफ का दावा पुख्ता करने का होगा. मुंबई 14 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेऑफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आए हैं और पिछले दो मैचों में जीत में के सूत्रधार रहे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link