नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) पर अपनी ही टीम के खिलाड़ी के साथ नस्लीय भेदभाव का आरोप लगा है. अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्‍सोबे (Lonwabo Tsotsobe) ने ग्रीम स्मिथ को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मिथ पर लगा नस्‍लीय भेदभाव का आरोप


लोनवाबो सोत्‍सोबे ने ग्रीम स्मिथ पर आरोप लगाया है कि वह अपनी कप्‍तानी की पावर का गलत इस्तेमाल करते हुए नस्‍लीय भेदभाव करते थे. लोनवाबो सोत्‍सोबे ने ग्रीम स्मिथ पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन अब तक इस पर कोई जवाब नहीं आया है. यह माना जा रहा है कि ग्रीम स्मिथ इसलिए चुप हैं, क्‍योंकि उनकी नौकरी जाने की संभावना है. 


'स्मिथ ने कप्तानी का गलत इस्तेमाल किया'


बता दें कि ग्रीम स्मिथ मौजूदा समय में क्रिकेट साउथ अफ्रीका के निदेशक हैं. ऐसे में अगर नस्‍लीय भेदभाव का आरोप उन पर साबित होता है तो उनकी नौकरी जा सकती है. लोनवाबो सोत्‍सोबे ने खुलासा किया कि साल 2012 में इंग्लैंड दौरे पर मार्क बाउचर को आंख में गंभीर चोट लगी थी और उनकी जगह अश्‍वेत थामी सोलकिले को विकेटकीपर के रूप में शामिल करना था, लेकिन स्मिथ अश्‍वेत खिलाड़ी का चयन रोकना चाहते थे. स्मिथ ने थामी सोलकिले का चयन रोकने के लिए तुरंत संन्‍यास की धमकी दी थी.


अश्‍वेत खिलाड़ी के साथ होती थी नाइंसाफी 


लोनवाबो सोत्‍सोबे ने कहा, 'टेस्ट में विकेटकीपिंग हमेशा स्पेशलिस्ट कीपर को दी जाती है, लेकिन स्मिथ ने डिविलियर्स को विकेटकीपिंग दे दी. तय था कि थामी सोलकिले बाउचर की जगह लेंगे, लेकिन अचानक एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर बना दिया गया.' सोत्‍सोबे ने कहा, 'एबी डीविलियर्स को विकेटकीपिंग की जिम्‍मेदारी इसलिए सौंपी गई ताकि सोलकिले (अश्‍वेत खिलाड़ी) की जगह रुक जाए. इसकी पुष्टि स्मिथ ने की थी, जिन्‍होंने कहा था कि अगर सोलकिले का चयन हुआ तो वह तत्‍काल प्रभाव से संन्‍यास ले लेंगे.'


सोत्‍सोबे को निलंबन झेलना पड़ा


37 साल के लोनवाबो सोत्‍सोबे के मुताबिक यह घटना इंग्‍लैंड में 2012 टेस्‍ट सीरीज में हुई जब दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान टीम को मात दी और टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर-1 बनी थी. 2015-16 रैम स्‍लैम टी20 चैलेंज में मैचों के दौरान भ्रष्‍टाचार में शामिल होने के कारण सोत्‍सोबे को निलंबन झेलना पड़ा.