LSG vs CSK IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अभी तक कुल 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस मैचों में फैंस को एक से बढ़कर एक टक्कर देखने को मिली है. लेकिन इस सब के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. आईपीएल 2023 में 4 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेजी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL फैंस को लगा बड़ा झटका


आईपीएल 2023 का 46वां लीग मैच मेजबान लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. ये मैच बिना फैंस के बिना खेले जा सकता है या फिर दूसरे स्टेडियम में शिफ्ट करना पड़ सकता है. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 


इस वजह से किया जाएगा बड़ा बदलाव 


दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 4 मई को दोपहर साढ़े 3 बजे से खेला जाएगा और उसी दिन लखनऊ में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में इस मैच में फैंस की एंट्री पर बैन लग सकता है या फिर मैच को किसी दूसरे स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है. दरअसल, मतदान प्रतिशत में कमी ना आए इसलिए ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा मैच को एक दिन आगे या पीछेभी किया जा सकता है. 


आईपीएल 2023 के लिए CSK की टीम


एमएस धोनी (कप्तान), बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, मोईन अली, शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, सिसांदा मगाला, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिमरनजीत सिंह.


आईपीएल 2023 के लिए LSG की टीम


केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह , के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|