Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स (GT) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आईपीएल 2022 का 57वां लीग मैच पुणे के MCA स्टेडियम में खेला गया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीतने के लिए 145 रनों का टारगेट दिया, जिसे लखनऊ टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला 62 रनों से गंवा बैठी. इस जीत के साथ ही गुजरात ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 


गुजरात के गेंदबाजों ने दिखाया दम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के लिए गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. राशिद खान ने मैच में कमाल प्रदर्शन किया. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं था. राशिद खाने तीन ओवर में 2 विकेट हासिल किए. कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर किया, जिसमें उन्होंने आठ रन दिए. आर साई किशोर और यश दयाल ने 2-2 विकेट चटकाए. इन गेंदबाजों के दम पर ही गुजरात टीम ने जीत हासिल की. 



नहीं चले लखनऊ के बल्लेबाज 


मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. कप्तान केएल राहुल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. क्विंटन डि कॉक ने 11 रनों की पारी खेली. वही, दीपक हुड्डा ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 27 रनों का योगदान दिया. करन शर्मा ने चार रनों की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने 5 रन बनाए. आयुष बदोनी ने 8 रनों का योगदान दिया. आवेश खान ने दो छक्कों सहित 12 रन बनाए. 



गिल ने किया कमाल 


पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उन्होंने 47 गेंदों में वह 61 रन बनाए हैं. ऋद्धिमान साहा टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 11 गेंदों में पांच रन बनाए. मैथ्यू वेड टीम में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए और सात गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने. कप्तान हार्दिक पांड्या अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 13 गेंदों में 11 रन बनाए. डेविड मिलर ने 24 गेंदों में 26 रन बनाए. 



मोहसिन खान ने की शानदार गेंदबाजी 


मोहसिन खान ने मैच में शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. दुष्मंता चमीरा ने चार ओवर में 34 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. क्रुणाल पांड्या ने अपने चार ओवर में 24 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. 



 


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 


गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, आर साई किशोर, मोहम्मद शमी.


लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, कर्ण शर्मा, आवेश खान, मोहसिन खान.