LSG vs SRH: लखनऊ ने हैदराबाद को पटखनी देकर हासिल की दूसरी जीत, आवेश खान ने दिखाया दम
IPL 2022 में इस समय लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ टीम ने हैदराबाद को 12 रनों से हरा दिया. ये लखनऊ टीम की आईपीएल 2022 में दूसरी जीत है.
IPL 2022: LSG vs SRH मैच का लाइव स्कोर और लाइव कमेंट्री पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
नई दिल्ली: IPL 2022 के 12वें मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच को लखनऊ टीम ने 12 रनों से जीत लिया है.
लखनऊ ने हासिल की दूसरी जीत
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 30 गेंदों में 44 रन बनाए. ओपनर अभिषेक शर्मा सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, कप्तान केन विलियमसन ने एक बार फिर निराश किया है. उन्होंने गेंदों में 16 रन बनाए. निकोलस पूरन 34 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए. एडम मार्करम ने 12 रनों की पारी खेली. अब्दुल समद बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. हैदराबाद का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और पूरी हैदराबाद टीम 157 रन ही बना सकी.
आवेश खान ने दिखाया कमाल
आवेश खान ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी धीमी गति की गेंदों पर रन नहीं बनने दिए. आवेश ने अपने चार ओवर के कोटे में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने सनराइजर्स के बल्लेबाजों को खुलकर स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट चटकाए.
लखनऊ ने दिया 170 रनों का टारगेट
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आतिशी पारी खेलते हुए 50 गेंदों में 68 रन बनाए. उनके दीपक हुड्डा ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने 33 गेंदों में 51 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो रहे आयुष बदोनी सिर्फ 19 रन ही बना सके. क्विंटन डिकॉक ने 1 रन, जेसन होल्डन ने 8 रन और मनीष पांडे ने 11 रन बनाए. हैदराबाद के वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड और टी नटराजन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
शानदार लय में है लखनऊ टीम
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले मुकाबले में सीएसके टीम को 6 विकेट से मात दी थी. लखनऊ टीम की बल्लेबाजी बहुत ही मजबूत नजर आ रही है. उनके पास केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में धाकड़ ओपनर मौजूद हैं. मिडिल ऑर्डर में एविन लेविस जैसा विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है. लखनऊ ने आईपीएल 2022 में दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में हार और एक मैच में जीत मिली है.
पहला मैच हारी सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों को दम दिखाना होगा. भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी. पिछले मैच में हैदराबाद के लिए कोई भी गेंदबाज और बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया था. प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी को रन बनाने होंगे. कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन को बड़ी पारी खेलनी होगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
सनराइजर्स हैदराबाद- केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक.
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लेविस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाई, रवि बिश्नोई, आवेश खान.