Maheesh Theekshana: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत का खाता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेले गए मैच में खोला था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की इस जीत में 21 साल के स्पिनर का बड़ा हाथ था. जिसकी फिरकी के आगे बैंगलोर के बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए थे. ये खिलाड़ी आईपीएल में पहली बार खेल रहा है. इस खिलाड़ी की कहानी जानकर आप सब हैरान रह जाएंगे, क्योंकि ये प्लेयर एक समय 117 किलो का था.


117 किलो का था ये खिलाड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पहली बार खेल रहे श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) का वजन दो साल पहले 100 किलो से ज्यादा था. थीक्षाना ने कड़ी मेहनत करते हुए पहले तो श्रीलंका की टीम में और फिर आईपीएल में जगह बनाने में सफलता हासिल की. थीक्षाना ने हाल ही में बताया, 'मुझे फिटनेस की समस्या थी. मेरा वजन 117 किलोग्राम था. 2020 में मैंने सब पीछे छोड़ दिया और अपनी फिटनेस को (आवश्यक) स्तर पर लाया. मैं अपने शरीर पर अधिक मेहनत करने लगा. एक साल बाद मैंने अपने करियर की शुरुआत की. पिछले साल सीएसके के लिए नेट गेंदबाज था और जैसा कि सपने सच होते हैं और अब उनके लिए खेल रहा हूं.'


यहां देखें महेश थीक्षाना का ये वीडियो



महेश थीक्षाना का क्रिकेट करियर


21 साल के महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने अबतक खेले 50 टी20 मैच की 49 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 20.27 की औसत और 6.12 की इकोनॉमी से 55 विकेट हासिल किए हैं. 15 इंटरनेशनल टी20 मैचों में उन्होंने 14 विकेट और 4 वनडे में 6 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल 2022 में महेश थीक्षाना ने अब-तक खेले 8 मैचों में 7.41 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट हासिल किए हैं. थीक्षाना ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 8.25 की इकोनॉमी से 33 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे.


CSK ने दिखाया भरोसा


महेश थीक्षाना (Maheesh Theekshana) श्रीलंका के खिलाड़ी हैं. थीक्षाना को चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 70 लाख रुपए में खरीदा था. ऑक्शन में थीक्षाना को खरीदने के लिए कोलकाता ने भी काफी जोर लगाया था, लेकिन सीएसके उन्हें खरीदने में कामयाब रही थी. थीक्षाना ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला था, लेकिन इस मैच में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था. आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान जब उनका चयन सीएसके में हुआ था उस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया में टी20 मैच खेल रहे थे.