काबुल: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के बेटे ने 16 साल की उम्र में ही बड़ा कारनामा कर दिखाया है. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के 16 साल के बेटे हसन खान (Hassan Khan) ने एक मैच में छक्कों की बारिश कर दी और सिर्फ 30 गेंदों में ही ताबड़तोड़ 71 रन ठोक दिए, जिसमें सात छक्के शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नबी के 16 साल के बेटे ने खेली तूफानी पारी 


मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं. इसके अलावा वह दुनिया भर की टी-20 क्रिकेट लीग में अपना दम दिखाते हैं. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) के 16 साल के बेटे हसन खान (Hassan Khan) शारजाह अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. 


नबी के बेटे ने ठोक दिए 30 गेंदों पर 71 रन


मोहम्मद नबी के बेटे हसन खान ने हाल ही में बुखातिर इलेवन के लिए खेलते हुए 30 गेंदों पर 71 रन ठोक दिए, जिसमें सात छक्के शामिल थे. नबी के बेटे हसन कहते हैं कि वो अपने पिता को क्रिकेट खेलते देखना पसंद करते हैं और टीवी पर नबी को खेलते देखना ही उनके क्रिकेट के प्रति लगाव की पहली सीढ़ी थी.


पिता की राह पर चला बेटा 


हसन ने कहा, 'मैं इसके कारण दबाव महसूस नहीं करता. मैं उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं और अफगानिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं. पहले मेरे पिताजी जो कहते हैं, उसे सुनता हूं. यदि कोई अन्य कोच मुझे कुछ सलाह देता है, तो मैं हमेशा उनके साथ बात करता हूं. मैं उनके साथ सलाह साझा करता हूं और अगर वह कहते हैं कि यह करना अच्छी बात है, तो ही मैं करता हूं.'