IPL 2023: इस खिलाड़ी की वजह से विराट कोहली से भिड़े नवीन-गंभीर, खुल गया चौंकाने वाला ये राज!
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सोमवार(1 मई) को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इसके बाद बीसीसीआई ने भी तगड़ा एक्शन लेते हुए दोनों पर मैच का 100 फीसदी जुर्माना ठोक दिया.
Virat-Gambhir controversy: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सोमवार(1 मई) को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इसके बाद बीसीसीआई ने भी तगड़ा एक्शन लेते हुए दोनों पर मैच का 100 फीसदी जुर्माना ठोक दिया .अब इस मामले में एक बड़ी सच्चाई सामने आई है. विराट कोहली की गौतम गंभीर से बहस होने से पहले नवीन उल हक से भी कुछ कहासुनी हो गई थी, लेकिन इन सबसे पहले भी कुछ हुआ था जिसकी वजह से मैच के बाद इतनी गरमा-गर्मी का माहौल बन गया.
ये खिलाड़ी था असली वजह!
मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कुछ कहा सुनी हुई और इसके बाद गौतम गंभीर भी इस लड़ाई में कूद पड़े जिससे यह मामला और बढ़ गया. असली लड़ाई की वजह इन तीनों खिलाड़ियों में से कोई नहीं, बल्कि मोहम्मद सिराज थे. दरअसल, हुआ ये कि दूसरी पारी का 17वां ओवर मोहम्मद सिराज डाले रहे थे. तभी नवीन के नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर पर आने के बाद भी सिराज ने स्टंप्स पर गेंद मार दी. इसके बाद सिराज कुछ कहते हुए आगे चले गए. बात यहीं पर नहीं रुकी, नवीन ने भी सिराज को कुछ कहा इसके बाद विराट कोहली-नवीन उल हक के हाथ मिलाते वक्त कहासुनी हुई. बात ऐसे बढ़ती चली गई.
BCCI ने लिया तगड़ा एक्शन
बीसीसीआई ने इस मामले में तीनों खिलाडियों को सजा सुनाई. नवीन-उल-हक भी मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ते नजर आए थे. विराट कोहली और गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. वहीं, आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद नवीन-उल-हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.
RCB ने जीता मैच
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस लो स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 129 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई और टीम 19.5 ओवर में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई.