CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद आगबबूला हुए धोनी! बताया चेन्नई ने क्यों गंवाया मैच
CSK vs RR Match: आईपीएल 2022 के अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद एमएस धोनी ने बड़ा बयान दिया.
CSK vs RR Match: IPL 2022 का 68वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया. इस मैच में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ये फैसला शुरुआत में तो सही साबित हुआ लेकिन CSK के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा ना उठा सके. IPL 2022 में चेन्नई का ये आखिरी मैच था और टीम का इसमें भी हार का सामना करना पड़ा. टीम की इस हार के बाद एमएस धोनी ने बड़ा बयान दिया और हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह बताई.
CSK की हार पर धोनी का बड़ा बयान
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ लीग के अपने आखिरी मैच को पांच विकेट से गंवाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने 10 से15 रन कम बनाए. राजस्थान ने जीत के लिए मिले 151 रन के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. धोनी ने मैच के बाद में कहा, 'बीच के ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. इसके बाद मोईन को धीमी बल्लेबाजी करनी पड़ी. हमारे बल्लेबाजों ने 10 से 15 रन कम बनाए.
उन्होंने कहा, 'हमारे कई खिलाड़ियों ने काफी सुधार किया है. मुकेश चौधरी अपने पहले मैच के मुकाबले आखिरी मैच में काफी अलग थे. हमने जिन खिलाड़ियों को भी प्रयोग किया, उन्होंने काफी कुछ सीखा है. हमारे मलिंगा(पथिराना) ने भी बढ़िया गेंदबाजी की है. अगले साल वो बढ़िया प्रदर्शन करेंगे.
ऐसा रहा ये पूरा मुकाबला
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाए थे. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोइन अली (Moeen Ali) रहे. मोइन अली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी 26 रन बनाए. 151 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 23 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली और टीम की जीत के हीरो रहे.
टॉप 2 में पहुंची राजस्थान
चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 में पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी खुश दिखे. संजू सैमसन ने मैच के बाद कहा, 'शुरुआत में मोईन अली जैसा खेल रहे थे उससे लगा कि बड़ा स्कोर बनने वाला है. हालांकि उसके बाद हमारे गेंदबाजों ने बहुत बढ़िया वापसी की. इस मैच में अश्विन ने जैसी बल्लेबाजी की वे अद्भुत था.'