Virat Kohli: आईपीएल 2023 में विराट कोहली का फॉर्म किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने मौजूदा सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. अभी तक खेले मुकाबलों में वह 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस बीच एक 20 लाख का भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को भी बहुत पीछे छोड़ चुका है. इस खिलाड़ी ने कोहली से कम रन बनाने का वाबजूद एक मामले में उन्हें पीछे छोड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी ने कोहली को छोड़ा पीछे


मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 में खेल रहे तिलक वर्मा ने अपनी घातक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में अपने स्क्वॉड में शामिल किया हुआ है. मजेदार बात यह है कि उनकी उम्र भी 20 साल ही है. उन्होंने मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में छठे नंबर  पर काबिज विराट कोहली को स्ट्राइक रेट के मामले में पीछे छोड़ा हुआ है. तिलक का स्ट्राइक रेट इस सीजन में अब तक 158.38 का रहा है, जबकि कोहली ने 131.53 की स्ट्राइक रेट से अब तक रन बनाए हैं.


ऐसा रहा है अब तक तिलक का प्रदर्शन


तिलक वर्मा ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 45.67 की औसत और 158.38 की घातक स्ट्राइक रेट के साथ 274 रन बना दिए हैं. हालांकि, पिछले कुछ मैच वह चोट के चलते नहीं खेल पाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है. उनका अब तक का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन रहा है.


कोहली का अब तक का प्रदर्शन


विराट कोहली आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने अब तक खेले 12 मैचों में 39.82 की औसत और 131.53 की स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 82 रन रहा है, जो टूर्नामेंट की शरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ आया था.