Naveen Ul Haq: मैच के बाद नवीन उल हक के सब्र का टूटा बांध, कही ऐसी बात; विराट के फैंस को नहीं होगी हजम!
Virat Kohli vs Naveen Ul Haq: आईपीएल 2023 के बीच नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से बीच विवाद देखने को मिला. इस विवाद पर नवीन उल हक का बड़ा बयान सामने आया है.
Virat Kohli vs Naveen Ul Haq Fight: आईपीएल में पहली बार खेल रहे है अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) सुर्खियों में बने हुए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मैच के दौरान नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से भिड़ गए थे. नवीन उल हक ने इस विवाद पर मैच के बाद बड़ा बयान दिया, जिसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है.
नवीन उल हक ने मैच के बाद कही ऐसी बात
आरसीबी और एलएसजी के बीच हुए मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कहासुनी देखने को मिली थी. मैच के बाद आपस में हाथ मिलाते समय भी दोनों खिलाड़ी भिड़ गए थे. इतना ही नहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने नवीन और कोहली को बुलाकर मामला शांत कराने की कोशिश की भी थी मगर नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) उनके पास नहीं गए. इस घटना को लेकर नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आपको वही मिलता है जो आप डिजर्व करते हैं ऐसे ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है.'
साथी खिलाड़ी से बातचीत का हुआ खुलासा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने इस घटनाक्रम को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के अपने एक साथी से कहा था, 'मैं यहां आईपीएल खेलने आया हूं, किसी से गाली सुनने नहीं.' आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और नवीन उल हक के बीच में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद इस मामले में विराट कोहली भी कूद पड़े. मैदान पर इसके बाद कई देर तक विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच में बहसबाजी देखने को मिली.
गौतम गंभीर से भी भिड़े विराट
नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के बाद विराट कोहली लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर से भी भिड़ गए. मैच के बाद कोहली और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच कुछ गरमा गरम बहस देखी गई. वहीं, विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक अहम बात लिखी. विराट कोहली ने लिखा, 'हम जो कुछ भी सुनते हैं वो एक राय है, जो कुछ भी हम देखते हैं वो एक दृष्टिकोण है, वो सच नहीं है.'
ये भी पढ़ें